ETV Bharat / state

सारण: एटीएम हेरा-फेरी गिरोह का भंडाफोड़, तीन गिरफ्तार, हथियार भी बरामद - एटीएम गिरोह का खुलासा

सारण पुलिस ने एटीएम की हेरा-फेरी करने वाले गिरोह का खुलासा किया है. साथ ही पुलिस ने हथियार के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है.

ATM fraud in Chhapra
ATM fraud in Chhapra
author img

By

Published : Apr 4, 2021, 8:08 AM IST

सारण: छपरा में एटीएम की हेरा-फेरी करने वाले गिरोह का पुलिस ने शनिवार को भंडाफोड़ किया है. इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को अवैध हथियार और विभिन्न बैंकों के 9 एटीएम कार्ड, दो मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया है.

सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मुनेश्वर प्रसाद सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि जलालपुर थाना क्षेत्र के जीएस बांगरा स्थित निरंजन सिंह के घर पर कुछ अपराधी जमा हुए हैं और अपराध की योजना बना रहे हैं. इस सूचना के आलोक में जलालपुर थाना के पुलिस अवर निरीक्षक अमरेंद्र कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया. गठित टीम ने छापेमारी की और छापेमारी के दौरान तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया, जिनके पास से एक पिस्टल, चार जिंदा कारतूस, एक खोखा, 9 एटीएम कार्ड और दो मोबाइल बरामद किया.

ये भी पढ़ें: कोरोना को लेकर बिहार में 11 अप्रैल तक सभी स्कूल और कोचिंग संस्थान बंद

पूछताछ तथा जांच में पता चला कि गिरफ्तार किए गए अपराधियों में नागेंद्र सिंह के पुत्र सुबोध कुमार सिंह, टियांई सिंह के पुत्र निरंजन सिंह तथा महेश साह के पुत्र सुजीत कुमार हैं. उन्होंने बताया कि सुबोध कुमार सिंह को हत्या के मामले में पहले भी पुलिस जेल भेज चुकी है. दो अन्य अपराधियों के अपराधिक इतिहास का पता लगाया जा रहा है. बरामद मोबाइल का कॉल डिटेल्स खंगाला जा रहा है. गिरफ्तार किए गए अपराधियों ने हाल के दिनों में विभिन्न स्थानों पर एटीएम काउंटर पर हुई हेरा-फेरी की घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है.

नामजद प्राथमिकी दर्ज
बरामद एटीएम कार्ड के वास्तविक मालिकों का भी पता लगाया जा रहा है. तीनों अपराधियों के खिलाफ जलालपुर थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है और जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है.

सारण: छपरा में एटीएम की हेरा-फेरी करने वाले गिरोह का पुलिस ने शनिवार को भंडाफोड़ किया है. इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को अवैध हथियार और विभिन्न बैंकों के 9 एटीएम कार्ड, दो मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया है.

सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मुनेश्वर प्रसाद सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि जलालपुर थाना क्षेत्र के जीएस बांगरा स्थित निरंजन सिंह के घर पर कुछ अपराधी जमा हुए हैं और अपराध की योजना बना रहे हैं. इस सूचना के आलोक में जलालपुर थाना के पुलिस अवर निरीक्षक अमरेंद्र कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया. गठित टीम ने छापेमारी की और छापेमारी के दौरान तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया, जिनके पास से एक पिस्टल, चार जिंदा कारतूस, एक खोखा, 9 एटीएम कार्ड और दो मोबाइल बरामद किया.

ये भी पढ़ें: कोरोना को लेकर बिहार में 11 अप्रैल तक सभी स्कूल और कोचिंग संस्थान बंद

पूछताछ तथा जांच में पता चला कि गिरफ्तार किए गए अपराधियों में नागेंद्र सिंह के पुत्र सुबोध कुमार सिंह, टियांई सिंह के पुत्र निरंजन सिंह तथा महेश साह के पुत्र सुजीत कुमार हैं. उन्होंने बताया कि सुबोध कुमार सिंह को हत्या के मामले में पहले भी पुलिस जेल भेज चुकी है. दो अन्य अपराधियों के अपराधिक इतिहास का पता लगाया जा रहा है. बरामद मोबाइल का कॉल डिटेल्स खंगाला जा रहा है. गिरफ्तार किए गए अपराधियों ने हाल के दिनों में विभिन्न स्थानों पर एटीएम काउंटर पर हुई हेरा-फेरी की घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है.

नामजद प्राथमिकी दर्ज
बरामद एटीएम कार्ड के वास्तविक मालिकों का भी पता लगाया जा रहा है. तीनों अपराधियों के खिलाफ जलालपुर थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है और जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.