सारण(गड़खा): बिहार में पहले चरण का मतदान शांतिपूर्वक संपन्न हो चुका है. दूसरे चरण के प्रचार के लिए केंद्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता अश्विनी कुमार चौबे गड़खा पहुंचे. यहां उन्होंने एनडीए प्रत्याशी के पक्ष में लोगों से मतदान की अपील की और महागठबंधन पर जमकर निशाना सााधा.
मौके पर अश्विनी कुमार चौबे ने दावा किया कि विधानसभा चुनाव में बिहार में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की आंधी है. जिसमें महागठबंधन का तंबू उखड़ जाएगा. अश्विनी चौबे ने भाजपा उम्मीदवार ज्ञानचंद माझी के पक्ष में सभा को संबोधित किया. यह कार्यक्रम रामपुर हाईस्कुल में आयोजित किया गया था.
महागठबंधन की हार तय- चौबे
चुनावी सभा को संबोधित करते हुए अश्विनी कुमार चौबे ने कहा कि बिहार राजग की आंधी चल रही है. जिसमें महागठबंधन का तंबू उखड़ जाएगा. चुनाव परिणाम आने के बाद महागठबंधन में शामिल दलों में से कोई बंगाल की खाड़ी में, कोई हिंद महासागर में और कोई अरब सागर में नजर आएगा. उन्होंने कहा कि महागठबंधन के जो बड़बोले नेता केवल बड़ी-बड़ी बातें कर रहे हैं वह चुनाव परिणाम के बाद किसी को मुंह दिखाने लायक नहीं रहेंगे.
मोदी सरकार के कार्यों की चर्चा
वहीं बंगाल से आई सासंद लौकेट चटर्जी ने कहा कि बिहार के विकास में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो योगदान दिया है उसे कभी नहीं भुला जा सकता है. आज बिहार में जो राष्ट्रीय राजमार्गों का जाल बिछा है, किसानों की आय दोगुनी करने का संकल्प है, अच्छी स्वास्थ्य व्यवस्था है, बिजली की व्यवस्था है, बड़े-बड़े पुलों का निर्माण हो रहा है, इन सब के पीछे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विजन और सहयोग है. जदयू के वरीय नेता बैधनाथ प्रसाद सिंह विकल, भाजपा प्रत्याशी सह पूर्व विधायक ज्ञानचन्द मांझी, मुखिया शेखर सिंह, अजय कुमार मांझी समेत अन्य लोगों ने भी सभा को सम्बोधित किया.