छपरा: बिहार के सारण में बजरंगबली की अष्टधातु की मूर्ति चोरी (Ashtdhatu Statue of Bajrangbali stolen in Saran) हो गई है. दरअसल मकेर थाना क्षेत्र के फुलवरिया में चोरों ने ब्रह्म स्थान में स्थापित 48 किलो का अष्टधातु की मूर्ति की चोरी कर ली. वहीं घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल पर ग्रामीणों से पूछताछ कर जांच में जुट गई है.
ये भी पढ़ें- पूर्णिया के प्रसिद्ध माता स्थान मंदिर से हुई चोरी, लाखों के गहने और दान पेटी ले उड़े चोर
3.5 लाख की थी मूर्ति: मूर्ति चोरी की घटना की जानकारी उस समय हुआ जब मंदिर की सफाई करने महेंद्र सिंह मंदिर पहुंचे. मंदिर पहुंच कर देखा तो मंदिर के मुख्य दरवाजे का ताला टूटा हुआ था और मंदिर खुला था. मंदिर के अंदर शिशा के बने केबिन में रखी मूर्ति नही थी. चोरी की घटना की जनकारी महेंद्र सिंह ने ग्रामीणों को दी. मंदिर के संस्थापक भारत सिंह और मुखिया प्रतिनिधि ने घटना की जानकारी थानाध्यक्ष को दिया.
जांच में जुटी पुलिस: मौके पर पहुंची पुलिस स्थानीय लोगों से पूछताछ कर रही है. वहीं हर एंगल से मामले की जांच कर आरोपी चोर की तलाश में जुटी हुई है. बताया जा रहा है कि इस इलाके में पहले भी अष्टधातु की मूर्ति की चोरी हुई है. जिसे पुलिस ने बरामद किया है.
सौ फीट की दूरी पर मिला मूर्ति का माला: बताया जा रहा है कि मूर्ति चोरों का साथ स्थानीय लोग भी देते हैं. जिससे पुलिस स्थानीय लोगों पर भी अपनी नजर बनाएं हुए हैं. वही जांच के दौरान मंदिर से उत्तर दिशा में लगभग सौ फुट की दूरी पर मूर्ति का माला मिला. मूर्ति चोरी की घटना पर सरपंच प्रतिनिधि जितेंद्र राय मुखिया प्रतिनिधि रजाब अंसारी आदि ने पहुंच जानकारी लिया.
ये भी पढ़ें- नवादा में नवनिर्मित काली मंदिर से पीतल की मूर्ति चोरी, पूरी वारदात CCTV में कैद