छपरा: बिहार के सुदर्शन पटनायक के रूप में विख्यात अशोक ने आकर्षक कलाकृति बनाई (Japanese Boy Painting In Chapra by Artist Ashok) है. इसके माध्यम से उसने उस तस्वीर को जीवंत करने की कोशिश की है, जो आज से कई सालों पहले द्वितीय विश्व युद्ध में दिखाई दी थी. उसी समय एक जापानी बच्चा अपने भाई के शव को पीठ पर बांधकर खड़ा हो गया था. वह लड़का अपने भाई के अंतिम संस्कार का इंतजार कर रहा था. काफी देर के बाद उस बच्चे के पास वहां एक सैनिक आया और उस बच्चे की लाश को उससे मांगा. उसके बाद बच्चा अपने भाई के शव को सैनिक के हवाले कर देता है.
ये भी पढ़ें- VIDEO: अशोक ने बनाई छपरा की नई मेयर राखी गुप्ता की बालू से आकर्षक कलाकृति
सैंड आर्टिस्ट अशोक की शानदार कोशिश: सारण के छपरा में इस कलाकृति के बनाने वाले विख्यात अशोक का नाम काफी एक बार फिर से प्रचलन में आ गया है. आगे की जानकारी मालूम पड़ती है कि उस महायुद्ध के समय उस सैनिक ने उस बच्चे के भाई के शव को आग के हवाले कर दिया. वह छोटा सा बच्चा अपने भाई के जलते हुए शव को देखते रहा. इस चित्र को बनने के बाद पहली बार पूरी दुनिया में खलबली मचा दी थी. इस बच्चे की प्रतिमा को छपरा के रहने वाले अशोक ने अपने हाथों के हुनर से एक बार फिर जीवंत करने का बड़ा प्रयास किया है.
सरयू नदी के किनारे बनायी आकर्षक कलाकृति: गौरतलब है कि सारण निवासी अशोक ने छपरा में सरयू नदी के किनारे बालू से इस बच्चे की आकर्षक कलाकृति बनाई है. कलाकार अशोक ने इसके पहले भी कई बार एक से एक बढ़कर आकर्षक कलाकृति बनाई है. वो और उनकी पूरी टीम लगातार कई घंटो की मेहनत करने के बाद इस तरह की कलाकृति तैयार करती है.