ETV Bharat / state

Chapra News: सैंड आर्टिस्ट अशोक ने की द्वितीय विश्वयुद्ध की तस्वीर को जीवंत करने की कोशिश, जापानी बच्चों की बनाई कलाकृति

बिहार के छपरा में सैंड आर्टिस्ट अशोक ने द्वितीय विश्व युद्ध की तस्वीर को जीवंत करने का प्रयास किया है. उन्होंने आकर्षक कलाकृति बनाई है. इस कलाकृति में द्वितीय विश्व युद्ध में एक जापानी बच्चा अपने छोटे भाई का शव अपने पीठ पर बांधकर खड़ा था और उसके अंतिम संस्कार की प्रतीक्षा में था. पढ़ें पूरी खबर..

विश्वयुद्ध के तस्वीर को जीवंत करने का प्रयास
विश्वयुद्ध के तस्वीर को जीवंत करने का प्रयास
author img

By

Published : May 25, 2023, 2:38 PM IST

छपरा में आर्टिस्ट अशोक की पेंटिंग

छपरा: बिहार के सुदर्शन पटनायक के रूप में विख्यात अशोक ने आकर्षक कलाकृति बनाई (Japanese Boy Painting In Chapra by Artist Ashok) है. इसके माध्यम से उसने उस तस्वीर को जीवंत करने की कोशिश की है, जो आज से कई सालों पहले द्वितीय विश्व युद्ध में दिखाई दी थी. उसी समय एक जापानी बच्चा अपने भाई के शव को पीठ पर बांधकर खड़ा हो गया था. वह लड़का अपने भाई के अंतिम संस्कार का इंतजार कर रहा था. काफी देर के बाद उस बच्चे के पास वहां एक सैनिक आया और उस बच्चे की लाश को उससे मांगा. उसके बाद बच्चा अपने भाई के शव को सैनिक के हवाले कर देता है.

ये भी पढ़ें- VIDEO: अशोक ने बनाई छपरा की नई मेयर राखी गुप्ता की बालू से आकर्षक कलाकृति

सैंड आर्टिस्ट अशोक की शानदार कोशिश: सारण के छपरा में इस कलाकृति के बनाने वाले विख्यात अशोक का नाम काफी एक बार फिर से प्रचलन में आ गया है. आगे की जानकारी मालूम पड़ती है कि उस महायुद्ध के समय उस सैनिक ने उस बच्चे के भाई के शव को आग के हवाले कर दिया. वह छोटा सा बच्चा अपने भाई के जलते हुए शव को देखते रहा. इस चित्र को बनने के बाद पहली बार पूरी दुनिया में खलबली मचा दी थी. इस बच्चे की प्रतिमा को छपरा के रहने वाले अशोक ने अपने हाथों के हुनर से एक बार फिर जीवंत करने का बड़ा प्रयास किया है.

सरयू नदी के किनारे बनायी आकर्षक कलाकृति: गौरतलब है कि सारण निवासी अशोक ने छपरा में सरयू नदी के किनारे बालू से इस बच्चे की आकर्षक कलाकृति बनाई है. कलाकार अशोक ने इसके पहले भी कई बार एक से एक बढ़कर आकर्षक कलाकृति बनाई है. वो और उनकी पूरी टीम लगातार कई घंटो की मेहनत करने के बाद इस तरह की कलाकृति तैयार करती है.

छपरा में आर्टिस्ट अशोक की पेंटिंग

छपरा: बिहार के सुदर्शन पटनायक के रूप में विख्यात अशोक ने आकर्षक कलाकृति बनाई (Japanese Boy Painting In Chapra by Artist Ashok) है. इसके माध्यम से उसने उस तस्वीर को जीवंत करने की कोशिश की है, जो आज से कई सालों पहले द्वितीय विश्व युद्ध में दिखाई दी थी. उसी समय एक जापानी बच्चा अपने भाई के शव को पीठ पर बांधकर खड़ा हो गया था. वह लड़का अपने भाई के अंतिम संस्कार का इंतजार कर रहा था. काफी देर के बाद उस बच्चे के पास वहां एक सैनिक आया और उस बच्चे की लाश को उससे मांगा. उसके बाद बच्चा अपने भाई के शव को सैनिक के हवाले कर देता है.

ये भी पढ़ें- VIDEO: अशोक ने बनाई छपरा की नई मेयर राखी गुप्ता की बालू से आकर्षक कलाकृति

सैंड आर्टिस्ट अशोक की शानदार कोशिश: सारण के छपरा में इस कलाकृति के बनाने वाले विख्यात अशोक का नाम काफी एक बार फिर से प्रचलन में आ गया है. आगे की जानकारी मालूम पड़ती है कि उस महायुद्ध के समय उस सैनिक ने उस बच्चे के भाई के शव को आग के हवाले कर दिया. वह छोटा सा बच्चा अपने भाई के जलते हुए शव को देखते रहा. इस चित्र को बनने के बाद पहली बार पूरी दुनिया में खलबली मचा दी थी. इस बच्चे की प्रतिमा को छपरा के रहने वाले अशोक ने अपने हाथों के हुनर से एक बार फिर जीवंत करने का बड़ा प्रयास किया है.

सरयू नदी के किनारे बनायी आकर्षक कलाकृति: गौरतलब है कि सारण निवासी अशोक ने छपरा में सरयू नदी के किनारे बालू से इस बच्चे की आकर्षक कलाकृति बनाई है. कलाकार अशोक ने इसके पहले भी कई बार एक से एक बढ़कर आकर्षक कलाकृति बनाई है. वो और उनकी पूरी टीम लगातार कई घंटो की मेहनत करने के बाद इस तरह की कलाकृति तैयार करती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.