छपरा: बिहार के सारण के पुलिस उपमहानिरीक्षक कार्यालय में गुरुवार को 58 नवनियुक्त सब इंस्पेक्टर को जॉइनिंग लेटर दिया गया (58 newly appointed sub-inspector in Chhapra), जिसमें सिवान और गोपालगंज जिले के नवनियुक्त सब इंस्पेक्टर शामिल थे. जॉइनिंग लेटर मिलने के बाद इन सभी उम्मीदवारों के चेहरे पर काफी खुशी देखी गई. लगभग 2 साल के बाद आज सभी को नियुक्ति पत्र मिला.
ये भी पढ़ें- तेजप्रताप ने विभाग के 53 कर्मचारियों को बांटा नियुक्ति पत्र, बोले- 'गुलाब नहीं पौधे देकर करें स्वागत'
पुलिस कार्यालय में बांटा गया नियुक्ति पत्र: इसके पहले 2020 में इस नौकरी के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए थे, 2021में इसकी परीक्षा हुई थी. लेकिन बीच में कोविड-19 के कारण 2 साल तक सारी गतिविधियां पूरी तरह से ठप रही, इस कारण यह प्रक्रिया भी पूरी तरह से ठप रही. आज सारी प्रक्रिया पूरी होने के बाद डीआईजी सारण पी कन्नन के नेतृत्व में सभी सफल 58 उम्मीदवारों को उनका नियुक्ति पत्र सौंपा गया.
अभ्यर्थियों के खिले चेहरे: महिला अभ्यर्थियों से अपराध नियंत्रण और 24 घंटे की ड्यूटी के सवाल पर कहा कि वे लोग जिस भी जिले में जाएंगे, वहां पर प्रशासन को अपनी तरफ से पूरा सहयोग करेंगे और ड्यूटी के प्रति काफी वफादार रहेंगे. जॉइनिंग लेटर मिलने के बाद सभी के चेहरे पर काफी खुशी देखी गई. अभ्यर्थियों के गार्जियन भी काफी खुश दिखे.
ये भी पढ़ें- बिहार में 4325 राजस्व कर्मचारियों को मिला नियुक्ति पत्र, जल्द होगी सभी जिलों में नियुक्ति