ETV Bharat / state

सारणः सोनपुर मेला में जमकर बिक रहे जानवर, भीड़ से गुलजार हुआ पशु बाजार

इस मेले में राजस्थानी बकरों की खूब डिमांड है और इसके बिक्री करने वाले कई जगहों पर इसकी बिक्री कर रहे है. यें सभी उत्तर प्रदेश रायबरेली के रहने वाले हैं.

जमकर बिक रहे जानवर
author img

By

Published : Nov 23, 2019, 9:17 AM IST

सारणः छपरा के सोनपुर विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र पशु मेला में जानवर खरीदने वाले लोगों की भीड़ लगी हुई है. यहां भेड़, बकरी, गाय, बैल और घोड़ों की खूब बिक्री हो रही है. इस पशु मेले में गजराज हाथी की भी पहले खरीद बिक्री होती थी. लेकिन प्रशासनिक अधिकारियों के आदेश के बाद गजराज की खरीद पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगा दिया गया.

जानवर खरीदने वालों की लगी भीड़
इस मेले में राजस्थानी बकरों की बहुत डिमांड है और इसके बिक्री करने वाले कई जगहों पर इसकी बिक्री कर रहे हैं. ये सभी उत्तर प्रदेश रायबरेली के रहने वाले हैं. बकरी व्यापारी मो अजमेरी ने बताया कि राजस्थानी बकरी की बड़ी खेप लेकर इस मेले में करीब 12 वर्षों से आ रहे हैं. राजस्थानी बकरी जल्द तैयार होती है और वजनदार भी होती है.

सोनपुर मेला में जमकर बिक रहे जानवर

घोड़ा बाजार भी है गुलजार
वहीं गाय बाजार में भी अच्छे खरीदार जुट रहे हैं और काफी संख्या में लोग बिहार के दूर दराज इलाकों से गाय खरीदने इस मेले में आ रहे है. दल सिंह सराय से हरिहर क्षेत्र मेला में आये कपिलदेव नारायण कुश्वाहा ने बताया की उन्होंने 71हजार रूपये में गाय खरीदा है. वहीं घोड़ा बाजार भी काफी गुलजार है और उन्नत नस्ल के घोड़ों की खुब बिक्री हो रही है. मेले में आए दीघा पटना के रामजी चक निवासी सेना से रिटायर अधिकारी ने बताया कि पहली बार 1 लाख दस हजार मे एक घोड़ा खरीदा है.

सारणः छपरा के सोनपुर विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र पशु मेला में जानवर खरीदने वाले लोगों की भीड़ लगी हुई है. यहां भेड़, बकरी, गाय, बैल और घोड़ों की खूब बिक्री हो रही है. इस पशु मेले में गजराज हाथी की भी पहले खरीद बिक्री होती थी. लेकिन प्रशासनिक अधिकारियों के आदेश के बाद गजराज की खरीद पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगा दिया गया.

जानवर खरीदने वालों की लगी भीड़
इस मेले में राजस्थानी बकरों की बहुत डिमांड है और इसके बिक्री करने वाले कई जगहों पर इसकी बिक्री कर रहे हैं. ये सभी उत्तर प्रदेश रायबरेली के रहने वाले हैं. बकरी व्यापारी मो अजमेरी ने बताया कि राजस्थानी बकरी की बड़ी खेप लेकर इस मेले में करीब 12 वर्षों से आ रहे हैं. राजस्थानी बकरी जल्द तैयार होती है और वजनदार भी होती है.

सोनपुर मेला में जमकर बिक रहे जानवर

घोड़ा बाजार भी है गुलजार
वहीं गाय बाजार में भी अच्छे खरीदार जुट रहे हैं और काफी संख्या में लोग बिहार के दूर दराज इलाकों से गाय खरीदने इस मेले में आ रहे है. दल सिंह सराय से हरिहर क्षेत्र मेला में आये कपिलदेव नारायण कुश्वाहा ने बताया की उन्होंने 71हजार रूपये में गाय खरीदा है. वहीं घोड़ा बाजार भी काफी गुलजार है और उन्नत नस्ल के घोड़ों की खुब बिक्री हो रही है. मेले में आए दीघा पटना के रामजी चक निवासी सेना से रिटायर अधिकारी ने बताया कि पहली बार 1 लाख दस हजार मे एक घोड़ा खरीदा है.

Intro:सोनपुर मेला मे जमकर बिक रहे जानवर।छ्परा से पंकज श्रीवास्तव की रिपोर्ट । छ्परा।छ्परा के सोनपुर विश्व प्रसिध्द हरिहर क्षेत्र पशु मेला मे जानवर खरीदने वालों लोगों का मजमा लगा हुआ है।भेड़ बकरी गाय बैल और घोड़ा की खुब बिक्री हो रही है।कभी इस पशु मेले मे गजराज हाथी की भी खरीद बिक्री होती थी।लेकिन प्रशासनिक अधिकारियों के एक आदेश के बाद गजराज की खरीद फरोख्त पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगा दिया गया है।अब प्रशासन उदघाटन समारोह मे गजराज को बुलाता है।लेकिन खरीद फरोख्त नही होती है।वही हाथी की बिक्री नही होने से सोनपुर मेला क्षेत्र का हथिसार इलाका पूरी तरह से वीरान नजर आता है।


Body:वही आज इस मेले मे राजस्थानी बकरी की खुब डीमांड है।और इसके बिक्री करने वाले कई जगहों पर इसकी बिक्री कर रहे है।ये सभी उत्तर प्रदेश रायबरेली के रहने वाले है। उन्होँने बताया की राजस्थानी बकरी की बड़ी खेप लेकर इस मेले मे करीब 12वर्षो से आ रहे है। राजस्थानी बकरी जल्द तैयार होती है।और वजन दार भी होती है। वही गाय बाजार मे भी अच्छे खरीददार जुट रहे है।और काफी सख्या मे लोग बिहार के दुर दराज के इलाकों से गाय खरीदने इस मेले मे आ रहे है।दल सिंह सराय से हरिहर क्षेत्र मेला मे आये कपिलदेव नारायण कुश्वाहा ने बताया की उन्होने 71हजार रुपये मे गाय खरीदा है।


Conclusion: वही घोड़ा बाजार भी काफी गुलजार है।और उन्नत नस्ल के घोड़ों की खुब बिक्री हो रही है। दीघा पटना के रामजी चक निवासी सेना से रिटायर अधिकारी को भी सोनपुर मेला का आकर्षण पटना से यहा खीच लाया। और घोड़ा बाजार मे घूमते हुए उन्हे एक घोडा पसंद आ गया।और उन्होने पहली बार शौकिया एक लाख दस हजार मे एक घोड़ा खरीदा है। बाईट -मो अजमेरी राजस्थानी बकरी व्यापारी रायबरेली उतर प्रदेश बाईट- घोड़ा खरीददार सूबेदार राम पवित्रर राय राम जी चक बाटा दीघा पटना बाईट-गाय खरीददार कपिलदेव नारायण कुश्वाहा दल सिंह सराय
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.