ETV Bharat / state

छपरा के रहने वाले अनिल कुमार बने डीएसपी, परिजनों में खुशी का माहौल - अनिल कुमार डीएसपी

छपरा के रहने वाले अनिल कुमार डीएसपी बन गए हैं. इससे उनके परिजनों में खुशी का माहौल है. इस मौके पर अनिल कुमार ने कहा कि परिश्रम का कोई विकल्प नहीं है.

anil kumar became DSP
anil kumar became DSP
author img

By

Published : Jan 10, 2021, 4:06 PM IST

छपरा: शहर के दलदली बाजार के निवासी अनिल कुमार आज डीएसपी बन गए. अनिल ने दूसरे प्रयास में ही प्रदेश में छठा स्थान लाया था. राजगीर में शनिवार को पासिंग आउट परेड सेरेमनी का आयोजन किया गया. बिहार पुलिस अकादमी में अंतिम पद भरते ही प्रतिष्ठित बीपीएससी पास करने वाले सारण के लाल अनिल कुमार बिहार पुलिस का हिस्सा बन गए.

परेड में शामिल हुए परिजन
अनिल कुमार ने कहा कि देश सेवा में जाने का मन बचपन से ही था. अब इसने रूप ले लिया है. डीएसपी बनने की खुशी में उनके बड़े भाई शिक्षक सुनील और भाभी संध्या भी राजगीर पहुंची थी. शनिवार को जैसे ही अनिल पासिंग आउट परेड में शामिल हुए, सभी की खुशी का ठिकाना नहीं रहा.

"अपने परिश्रम के बल पर भईया ने गांव और जिले का नाम रोशन किया है. पासिंग आउट सेरेमनी में परिजनों ने कंधे पर लगे स्टार के कवर को हटाया तो वो काफी खुशी भरा नजारा था"- मिथुन कुमार, भाई

लोगों में खुशी का माहौल
परिजनों ने कहा कि बेटे को देश सेवा के लिए भेजकर काफी खुशी हो रही है. वहीं छपरा के रहने वाले इस युवक के डीएसपी बनने पर स्थानीय लोगों में खुशी का माहौल है.

'देश सेवा का जज्बा है. परिश्रम का कोई विकल्प नहीं है. मैंने शहर के साधु लाल पृथ्वी चंद विद्यालय में प्रारंभिक शिक्षा ग्रहण की है. उसके बाद आगे की उच्च शिक्षा के लिए जेएनयू चले गए थे"- अनिल कुमार, डीएसपी

ये भी पढ़ें: पटना: महिला सशक्तिकरण को लेकर इनरव्हील क्लब ने निकाली कार रैली

मां से लिया आशीर्वाद
अनिल कुमार को उम्मीद थी कि राजगीर में पासिंग आउट परेड में उनकी मां जरूर पहुंचेगी. लेकिन तबीयत खराब रहने के कारण उनकी मां नहीं जा पाई. पासिंग आउट सेरेमनी के बाद अनिल ने सबसे पहले अपनी मां से वीडियो कॉल पर बात कर उनका आशीर्वाद लिया.

छपरा: शहर के दलदली बाजार के निवासी अनिल कुमार आज डीएसपी बन गए. अनिल ने दूसरे प्रयास में ही प्रदेश में छठा स्थान लाया था. राजगीर में शनिवार को पासिंग आउट परेड सेरेमनी का आयोजन किया गया. बिहार पुलिस अकादमी में अंतिम पद भरते ही प्रतिष्ठित बीपीएससी पास करने वाले सारण के लाल अनिल कुमार बिहार पुलिस का हिस्सा बन गए.

परेड में शामिल हुए परिजन
अनिल कुमार ने कहा कि देश सेवा में जाने का मन बचपन से ही था. अब इसने रूप ले लिया है. डीएसपी बनने की खुशी में उनके बड़े भाई शिक्षक सुनील और भाभी संध्या भी राजगीर पहुंची थी. शनिवार को जैसे ही अनिल पासिंग आउट परेड में शामिल हुए, सभी की खुशी का ठिकाना नहीं रहा.

"अपने परिश्रम के बल पर भईया ने गांव और जिले का नाम रोशन किया है. पासिंग आउट सेरेमनी में परिजनों ने कंधे पर लगे स्टार के कवर को हटाया तो वो काफी खुशी भरा नजारा था"- मिथुन कुमार, भाई

लोगों में खुशी का माहौल
परिजनों ने कहा कि बेटे को देश सेवा के लिए भेजकर काफी खुशी हो रही है. वहीं छपरा के रहने वाले इस युवक के डीएसपी बनने पर स्थानीय लोगों में खुशी का माहौल है.

'देश सेवा का जज्बा है. परिश्रम का कोई विकल्प नहीं है. मैंने शहर के साधु लाल पृथ्वी चंद विद्यालय में प्रारंभिक शिक्षा ग्रहण की है. उसके बाद आगे की उच्च शिक्षा के लिए जेएनयू चले गए थे"- अनिल कुमार, डीएसपी

ये भी पढ़ें: पटना: महिला सशक्तिकरण को लेकर इनरव्हील क्लब ने निकाली कार रैली

मां से लिया आशीर्वाद
अनिल कुमार को उम्मीद थी कि राजगीर में पासिंग आउट परेड में उनकी मां जरूर पहुंचेगी. लेकिन तबीयत खराब रहने के कारण उनकी मां नहीं जा पाई. पासिंग आउट सेरेमनी के बाद अनिल ने सबसे पहले अपनी मां से वीडियो कॉल पर बात कर उनका आशीर्वाद लिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.