सारण: अमित शाह की वर्चुअल रैली को लेकर स्थानीय लोगों में काफी उत्साह देखने को मिला, सभी शक्ति केंद्रों पर लोगों की भीड़ अमित शाह को सुनने के लिए उमड़ी. वहीं, छपरा के सलेमपुर शक्ति केंद्र पर भाजपा के जिलाध्यक्ष रामदयाल शर्मा के साथ कार्यकर्ता भी शामिल हुए.
जिलाध्यक्ष ने कहा कि देश के गृहमंत्री अमित शाह की वर्चुअल जन संवाद रैली काफी सफल रही है. बिहार के लोगों से जनसंवाद रैली के माध्यम से आज सारण की जनता एवम कार्यकर्ताओं के द्वारा 364 शक्ति केंद्रों 2924 बूथों और सारे मंडलों और विधानसभा क्षेत्रों में प्रसारित हुई.
अमित शाह ने जाना सबका हाल
इसमें बड़ी संख्या में लोगों ने देश के गृहमंत्री अमित शाह का भाषण सुना और उनके भाषण से लोगों में जोश और नई ऊर्जा का संचार हुआ है. अमित शाह ने कोरोना से लेकर बिहार के विकास के मुद्दे तक पर बात की. साथ ही विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि अगले विधानसभा चुनाव में थाली पीटने वाले लोग छाती पीटते रह जाएंगे. वर्चुअल जनसंवाद रैली के पहले देश के गृहमंत्री ने सभी का हाल चाल भी जाना.
एनडीए घटक दलों के कार्यकर्ता भी हुए शामिल
आज की इस वर्चुअल रैली में सारण जिलाध्यक्ष राम दयाल शर्मा के साथ लोजपा और जेडीयू के कार्यकर्ताओं ने भी भाग लिया. वहीं, जिलाध्यक्ष ने कहा कि देश के गृहमंत्री ने आज एक सुनहरा अध्याय जोड़ा है और यह अपने आप में देश में एक नजीर साबित होगा.