ETV Bharat / state

छपरा में एक-एक कर बंद हुए सारे पेट्रोल पंप, जानें वजह...

छपरा में सारे पेट्रोल पंप एक साथ बंद हो गए. लोगों ने आशंका जतायी कि दामों में बढ़ोतरी होने वाली है, इस कारण पंप बंद कर दिए गए हैं. वहीं पंपकर्मी का कहना था कि कुछ खराबी के कारण पंप को बंद किया गया है. पढ़ें रिपोर्ट.

पंट्रोल पंप बंद
पंट्रोल पंप बंद
author img

By

Published : Jun 22, 2021, 7:41 PM IST

सारण: छपरा के सारे पेट्रोल पंप (Petrol Pump) आज अचानक एक साथ बंद हो गए. पेट्रोल लेने के लिए कई लोग एक पंप से दूसरे पंप का चक्कर काटते रहे. काफी परेशान होने के बाद भी छपरा के किसी भी पेट्रोल पंप में पेट्रोल नहीं मिला. लोगों ने आशंका व्यक्त की है कि पेट्रोल के दाम बढ़ने के कारण पंप वाले एक साथ पेट्रोल पंप को बंद कर चुके हैं. कई पेट्रोल पंप वालों ने कहा कि उनके पास सुबह से ही तेल नहीं है. जबकि कई ने मशीन खराब होने का बहाना किया.

यह भी पढ़ें- हम देते हैं नेपाल को तेल, फिर भी वहां सस्ता, यहां महंगा क्यों? समझिए

'यह सरकार की नाकामयाबी है. मैंने वह दौर भी देखा था, जब पेट्रोल 60 रुपए था. अब आधी कमाई तो बस पेट्रोल भरने में ही चली जाती है.' -सोनू, स्थानीय

देखें पूरी रिपोर्ट

'सुबह नौ बजे तक पेट्रोल था. उसके बाद नोजल काम नहीं किया. इस कारण पंप को बंद करना पड़ा.' -रोशन, पेट्रोल पंपकर्मी

'तीन पेट्रोल पंप घूम चुका हूं. कहीं भी पंप खुला नहीं मिला. मेरी तरह कई लोग परेशान हैं. अंत में बाइक को घर पर ही लगाना पड़ेगा.' -प्रणव कुमार, स्थानीय

पेट्रोल के लिए लोग परेशान
पेट्रोल के लिए लोग परेशान

'ऐसा प्रतीत होता है कि पेट्रोल की कीमत बढ़नेवाली है. इस कारण सभी पेट्रोल पंपवाले पेट्रोल स्टॉक करके रखना चाहते हैं.' -मयंक, स्थानीय

पेट्रोल के दाम बढ़ने की आशंका
छपरा के सभी पेट्रोल पंप एक साथ बंद हैं. पेट्रोल लेने वाले उपभोक्ता परेशान हैं. उपभोक्ताओं को इस बात अंदेशा है कि कहीं ना कहीं एक बार फिर पेट्रोल के दाम में बढ़ोतरी होने वाली है. जिसके कारण पेट्रोल पंप वालों ने पेट्रोल देने से मना कर दिया है. इससे कहीं न कहीं जमाखोरी को बढ़ावा मिल रही है.

यह भी पढ़ें- Petrol Diesel Price in Bihar: बिहार में पेट्रोल के दाम 100 पार, 90.16 रु./ लीटर बिक रहा डीजल

सारण: छपरा के सारे पेट्रोल पंप (Petrol Pump) आज अचानक एक साथ बंद हो गए. पेट्रोल लेने के लिए कई लोग एक पंप से दूसरे पंप का चक्कर काटते रहे. काफी परेशान होने के बाद भी छपरा के किसी भी पेट्रोल पंप में पेट्रोल नहीं मिला. लोगों ने आशंका व्यक्त की है कि पेट्रोल के दाम बढ़ने के कारण पंप वाले एक साथ पेट्रोल पंप को बंद कर चुके हैं. कई पेट्रोल पंप वालों ने कहा कि उनके पास सुबह से ही तेल नहीं है. जबकि कई ने मशीन खराब होने का बहाना किया.

यह भी पढ़ें- हम देते हैं नेपाल को तेल, फिर भी वहां सस्ता, यहां महंगा क्यों? समझिए

'यह सरकार की नाकामयाबी है. मैंने वह दौर भी देखा था, जब पेट्रोल 60 रुपए था. अब आधी कमाई तो बस पेट्रोल भरने में ही चली जाती है.' -सोनू, स्थानीय

देखें पूरी रिपोर्ट

'सुबह नौ बजे तक पेट्रोल था. उसके बाद नोजल काम नहीं किया. इस कारण पंप को बंद करना पड़ा.' -रोशन, पेट्रोल पंपकर्मी

'तीन पेट्रोल पंप घूम चुका हूं. कहीं भी पंप खुला नहीं मिला. मेरी तरह कई लोग परेशान हैं. अंत में बाइक को घर पर ही लगाना पड़ेगा.' -प्रणव कुमार, स्थानीय

पेट्रोल के लिए लोग परेशान
पेट्रोल के लिए लोग परेशान

'ऐसा प्रतीत होता है कि पेट्रोल की कीमत बढ़नेवाली है. इस कारण सभी पेट्रोल पंपवाले पेट्रोल स्टॉक करके रखना चाहते हैं.' -मयंक, स्थानीय

पेट्रोल के दाम बढ़ने की आशंका
छपरा के सभी पेट्रोल पंप एक साथ बंद हैं. पेट्रोल लेने वाले उपभोक्ता परेशान हैं. उपभोक्ताओं को इस बात अंदेशा है कि कहीं ना कहीं एक बार फिर पेट्रोल के दाम में बढ़ोतरी होने वाली है. जिसके कारण पेट्रोल पंप वालों ने पेट्रोल देने से मना कर दिया है. इससे कहीं न कहीं जमाखोरी को बढ़ावा मिल रही है.

यह भी पढ़ें- Petrol Diesel Price in Bihar: बिहार में पेट्रोल के दाम 100 पार, 90.16 रु./ लीटर बिक रहा डीजल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.