ETV Bharat / state

'हां, हमने पी थी शराब'.. छपरा में अस्पताल में भर्ती शराबियों ने कबूली पीने की बात - Poisonous liquor in Saran

छपरा में शराब पीने से 22 लोगों की मौत (22 people died after drinking liquor in Chapra ) हो चुकी है. वहीं कईयों की हालत गंभीर है. सभी को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. अस्पताल में भर्ती लोगों ने बताया कि उनकी तबीयत शराब पीने से ही खराब हुई है.

छपरा में शराबियों ने कबूली पीने की बात
छपरा में शराबियों ने कबूली पीने की बात
author img

By

Published : Dec 14, 2022, 9:11 PM IST

छपरा में शराबियों ने कबूली पीने की बात

छपराः बिहार के सारण में जहरीली शराब पीने से 22 लोगों की मौत हो गई. इस घटना ने पूरे सूबे में उथल-पुथल मचा दी है. वहीं जो लोग शराब पीने से अस्पताल में भर्ती हैं, उनलोगों ने शराब पीने की बात (alcoholics confessed to drinking in Chapra ) कबूली है. सभी लोगों को तबीयत बिगड़ने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया. इनमें में कुछ की मौत हो गई तो कुछ का अभी भी इलाज चल रहा है और वे लोग खतरे से बाहर हैं.

ये भी पढ़ेंः शराबबंदी वाले बिहार में 22 लोगों की मौत, जहरीली शराब पीने से मौत की आशंका

शराब पीने के बाद अस्पताल में चल रहा इलाजः सदर अस्पताल छपरा में शराब पीने के बाद तबीयत बिगड़ने पर भर्ती लोग इलाजरत हैं. इनमें से कुछ लोगों ने स्वीकार किया है कि उनकी ये हालत शराब पीने के बाद हुई है. घोघिया के रहने वाले एक युवक ने बताया कि गांव से ही पाॅलिथीन वाली शराब लिये थे. वही देसी शराब पीये और उसके बाद तबीयत खराब होने लगी. तब उसके परिजनों ने उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया.

"गांव से ही पाॅलिथीन वाली शराब खरीदे थे. शराब पीने के बाद ही तबीयत खराब हुई थी. इसके बाद मुझे अस्पताल लाया गया" - शराब पीने वाला युवक

पाॅलिथीन वाली शराब पीने से बिगड़ी तबीयतः वहीं मशरख के रहने वाले कृष्णा ठाकुर भी सदर अस्पताल में भर्ती हैं. उसने भी बताया कि उसकी हालत भी पाॅलिथीन वाली शराब पीने के बाद ही बिगड़ी है. इसके बाद उसे सदर अस्पताल लाया गया. यहां इलाज होने के बाद अब हालत में सुधार आ रहा है.

"मशरख से पाॅलिथीन वाली शराब खरीदे थे. वही शराब पीने से हालत खराब होने लगी. तब परिवार वालों ने अस्पताल में भर्ती कराया. अब तबीयत ठीक लग रही है" - कृष्णा ठाकुर, शराब पीने वाला

छपरा में शराबियों ने कबूली पीने की बात

छपराः बिहार के सारण में जहरीली शराब पीने से 22 लोगों की मौत हो गई. इस घटना ने पूरे सूबे में उथल-पुथल मचा दी है. वहीं जो लोग शराब पीने से अस्पताल में भर्ती हैं, उनलोगों ने शराब पीने की बात (alcoholics confessed to drinking in Chapra ) कबूली है. सभी लोगों को तबीयत बिगड़ने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया. इनमें में कुछ की मौत हो गई तो कुछ का अभी भी इलाज चल रहा है और वे लोग खतरे से बाहर हैं.

ये भी पढ़ेंः शराबबंदी वाले बिहार में 22 लोगों की मौत, जहरीली शराब पीने से मौत की आशंका

शराब पीने के बाद अस्पताल में चल रहा इलाजः सदर अस्पताल छपरा में शराब पीने के बाद तबीयत बिगड़ने पर भर्ती लोग इलाजरत हैं. इनमें से कुछ लोगों ने स्वीकार किया है कि उनकी ये हालत शराब पीने के बाद हुई है. घोघिया के रहने वाले एक युवक ने बताया कि गांव से ही पाॅलिथीन वाली शराब लिये थे. वही देसी शराब पीये और उसके बाद तबीयत खराब होने लगी. तब उसके परिजनों ने उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया.

"गांव से ही पाॅलिथीन वाली शराब खरीदे थे. शराब पीने के बाद ही तबीयत खराब हुई थी. इसके बाद मुझे अस्पताल लाया गया" - शराब पीने वाला युवक

पाॅलिथीन वाली शराब पीने से बिगड़ी तबीयतः वहीं मशरख के रहने वाले कृष्णा ठाकुर भी सदर अस्पताल में भर्ती हैं. उसने भी बताया कि उसकी हालत भी पाॅलिथीन वाली शराब पीने के बाद ही बिगड़ी है. इसके बाद उसे सदर अस्पताल लाया गया. यहां इलाज होने के बाद अब हालत में सुधार आ रहा है.

"मशरख से पाॅलिथीन वाली शराब खरीदे थे. वही शराब पीने से हालत खराब होने लगी. तब परिवार वालों ने अस्पताल में भर्ती कराया. अब तबीयत ठीक लग रही है" - कृष्णा ठाकुर, शराब पीने वाला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.