ETV Bharat / state

सारण: पिता चंद्रिका राय के लिए सड़क पर उतरीं लालू की बहू ऐश्वर्या, वोट देने की अपील - बिहार महासमर 2020

परसा में रोड शो के दौरान ऐश्वर्या राय ने ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा कि मेरे साथ जो लालू परिवार ने अन्याय किया है. इसका हिसाब इस बार यहां की जनता धूल चटाकर लेगी.

सारण
सारण
author img

By

Published : Oct 30, 2020, 2:25 PM IST

सारण: आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की पुत्र वधू और तेज प्रताप यादव की पत्नी ऐश्वर्या राय शुक्रवार को अपने ही ससुराल वालों के विरोध में रोड शो किया. परसा विधानसभा सीट पर अपने पिता चंद्रिका राय के लिए वोट मांगने उतरी ऐश्वर्या ने अपने ऊपर हुए अन्याय को लेकर लोगों से वोट देने की अपील की. दरअसल, चंद्रिका राय परसा विधानसभा से जेडीयू के प्रत्याशी हैं. जिनके लिए ऐश्वर्या राय वोट मांग रही हैं.

सक्रिय राजनीति में आ सकती हैं लालू की बहू
बता दें कि ऐश्वर्या राय की नाराजगी लालू परिवार के खिलाफ भी है, जिसे लेकर वह उनको चुनाव में हराने की अपील कर रही हैं. हाल ही में सीएम नीतीश कुमार के पैर छूकर ऐश्वर्या राय ने सक्रिय राजनीति में आने के संकेत दिए थे और आज ऐश्वर्या खुद ही वोट मांगने सड़क पर उतर आईं. लंबे समय से यह कयास लगाया जा रहा है कि ऐश्वर्या भी सक्रिय राजनीति में आ सकती हैं. हालांकि अब भी इसको लेकर स्थिति पूरी तरह से साफ नहीं हुई है, लेकिन बीते 21 अक्टूबर को जब उन्होंने अपने पिता चंद्रिका राय के चुनाव प्रचार के लिए सीएम नीतीश कुमार के साथ मंच साझा किया, तो इसे उनके सक्रिय राजनीति में आने के संकेत के तौर पर देखा गया.

देखें पूरी रिपोर्ट

'मैं कुछ दिनों में ही आपके बीच आउंगी'
दरअसल, तब ऐश्वर्या राय ने पहली बार किसी राजनीतिक मंच को शेयर किया था और अपने पिता के लिए लोगों से वोट देने की अपील की. उन्होंने मंच से कहा कि उनके साथ अन्याय हुआ है. जिसे बिहार की जनता समझ रही है. सीएम नीतीश के साथ मंच साझा करते हुए उन्होंने कहा था, मैं यहां इसलिए आई हूं कि आप हमारे पिताजी चंद्रिका राय को जिताएं और नीतीश कुमार कुमार को फिर से मुख्यमंत्री बनाएं. उन्होंने आगे कहा था कि मैं कुछ दिनों में ही आपके बीच आउंगी. आपसे उम्मीद है कि तीर छाप पर बटन दबाएंगे, क्योंकि यह परसा के मान-सम्मान की बात है.

  • हांलाकि, पहली बार किसी राजनीतिक मंच पर आने के बाद उनका अपने पिता चंद्रिका राय के लिए वोट मांगने के लिए रोड शो करना उनके सक्रिय राजनीति में आने की बात को पुख्ता करती लग रही है.

सारण: आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की पुत्र वधू और तेज प्रताप यादव की पत्नी ऐश्वर्या राय शुक्रवार को अपने ही ससुराल वालों के विरोध में रोड शो किया. परसा विधानसभा सीट पर अपने पिता चंद्रिका राय के लिए वोट मांगने उतरी ऐश्वर्या ने अपने ऊपर हुए अन्याय को लेकर लोगों से वोट देने की अपील की. दरअसल, चंद्रिका राय परसा विधानसभा से जेडीयू के प्रत्याशी हैं. जिनके लिए ऐश्वर्या राय वोट मांग रही हैं.

सक्रिय राजनीति में आ सकती हैं लालू की बहू
बता दें कि ऐश्वर्या राय की नाराजगी लालू परिवार के खिलाफ भी है, जिसे लेकर वह उनको चुनाव में हराने की अपील कर रही हैं. हाल ही में सीएम नीतीश कुमार के पैर छूकर ऐश्वर्या राय ने सक्रिय राजनीति में आने के संकेत दिए थे और आज ऐश्वर्या खुद ही वोट मांगने सड़क पर उतर आईं. लंबे समय से यह कयास लगाया जा रहा है कि ऐश्वर्या भी सक्रिय राजनीति में आ सकती हैं. हालांकि अब भी इसको लेकर स्थिति पूरी तरह से साफ नहीं हुई है, लेकिन बीते 21 अक्टूबर को जब उन्होंने अपने पिता चंद्रिका राय के चुनाव प्रचार के लिए सीएम नीतीश कुमार के साथ मंच साझा किया, तो इसे उनके सक्रिय राजनीति में आने के संकेत के तौर पर देखा गया.

देखें पूरी रिपोर्ट

'मैं कुछ दिनों में ही आपके बीच आउंगी'
दरअसल, तब ऐश्वर्या राय ने पहली बार किसी राजनीतिक मंच को शेयर किया था और अपने पिता के लिए लोगों से वोट देने की अपील की. उन्होंने मंच से कहा कि उनके साथ अन्याय हुआ है. जिसे बिहार की जनता समझ रही है. सीएम नीतीश के साथ मंच साझा करते हुए उन्होंने कहा था, मैं यहां इसलिए आई हूं कि आप हमारे पिताजी चंद्रिका राय को जिताएं और नीतीश कुमार कुमार को फिर से मुख्यमंत्री बनाएं. उन्होंने आगे कहा था कि मैं कुछ दिनों में ही आपके बीच आउंगी. आपसे उम्मीद है कि तीर छाप पर बटन दबाएंगे, क्योंकि यह परसा के मान-सम्मान की बात है.

  • हांलाकि, पहली बार किसी राजनीतिक मंच पर आने के बाद उनका अपने पिता चंद्रिका राय के लिए वोट मांगने के लिए रोड शो करना उनके सक्रिय राजनीति में आने की बात को पुख्ता करती लग रही है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.