छपरा (सारण): मधुबनी जिला के कृषि पदाधिकारी (Agriculture officer on strike in Saran) अशोक कुमार के साथ वहां के सदर एसडीओ अश्विनि कुमार के द्वारा किये गये अमर्यादित व्यवहार के विरोध में जिले के कृषि पदाधिकारी धरने पर बैठ गए हैं. इन लोगों का कहना है कि जब तक एसडीओ को बर्खास्त नहीं किया जाएगा तब तक धरना जारी रहेगा. धरने पर बैठे लोगों का कहना है कि डांट फटकार की बात होती तो अलग थी, लेकिन अधिकारी के द्वारा एक अधिकारी को पीटा जाना कहीं से न्यायोचित नहीं है.
ये भी पढ़ें : 50 हजार का इनामी बदमाश समेत 5 गिरफ्तार, दारोगा मिथिलेश साह हत्याकांड का मुख्य आरोपी भी पकड़ाया
विरोध में जमकर नारेबाजी : कृषि पदाधिकारी के साथ एसडीओ के द्वारा मारपीट किए जाने के बाद मामला गर्मा गया है. कृषि भवन के सामने ज्वाइंट डायरेक्टर सहित कृषि विभाग के पदाधिकारी और कर्मचारी अनिश्चितकालीन धरने दे रहे लोगों ने कहा कि जब तक बिहार सरकार कार्यवाही नहीं करती है तब तक यह आंदोलन चलता रहेगा. वहीं एसडीओ के खिलाफ धरने पर बैठे लोग विरोध में जमकर नारेबाजी कर रहे हैं. छपरा के साढ़ा स्थित बाजार समिति में अवस्थित कृषि पदाधिकारी के बाहर लगातार रोष पूर्ण प्रदर्शन हो रहा है. इन सभी कृषि विभाग के कर्मियों का कहना है की जबतक दोषी अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई नहीं होती है तबतक आंदोलन जारी रहेगा.
"जब तक जिला कृषि पदाधिकारी अशोक कुमार पर हुए हमले में शामिल अश्विनी कुमार अनुमंडल पदाधिकारी मधुबनी पर कार्रवाई नहीं होती है और उनकी बर्खास्तगी नहीं होती है तब तक हमारा आंदोलन जारी रहेगा. डांट फटकार की बात होती तो अलग थी, लेकिन अधिकारी के द्वारा एक अधिकारी को पीटा जाना कही से न्यायोचित नहीं है." -श्याम बिहारी सिंह, जिला कृषि पदाधिकारी, सारण
ये भी पढ़ें : 'बिहार में शराबबंदी पूरी तरह विफल'.. चिराग ने सीएम नीतीश पर साधा निशाना
कृषि पदाधिकारी के साथ एसडीओ द्वारा मारपीट किए जाने का गंभीर मामला है. राज्य में धरना प्रदर्शन किया जा रहा है. इसमे कर्मचारी के लेकर अधिकारी तक शामिल है. जब तक एसडीओ को बर्खास्त नहीं किया जाता तबता धरना जारी रहेगा. -हरेराम सिंह, एआरओ, सारण