ETV Bharat / state

सीतामढ़ी के बाद अब छपरा जेल से आया कैदी के बर्थडे पार्टी मनाने का वीडियो

author img

By

Published : Sep 4, 2019, 2:21 PM IST

सारण एसपी ने वायरल वीडियो की जांच के लिए दो सदस्यीय कमेटी का गठन किया है. मामले में चार कैदियों के खिलाफ स्थानीय भगवान बाजार थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. वहीं, चार कक्षपाल को भी निलंबित किये जाने की बात सामने आ रही है.

छपरा में कैदियों ने जेल में मनाया बर्थडे पार्टी

छपरा: बिहार में जेलों की कुव्यवस्था की पोल खुलती जा रही है. पहले सीतामढ़ी और अब सारण में कैदी जेल के अंदर बर्थडे मना रहे हैं. यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. छपरा मंडल कारा के आनंद कुमार नामक कैदी ने भी अपनी बर्थडे पार्टी का वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल किया है.

वीडियो रविवार की सुबह से वायरल हो रहा है. वीडियो और तस्वीर वायरल होते ही पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया है. हालांकि रविवार की देर शाम सारण के पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय ने अचानक धावा बोलकर जेल में छापेमारी की, लेकिन पुलिस को खाली हाथ वापस लौटना पड़ा.

saran
छपरा मंडल कारा में कैदियों ने मनाया बर्थडे पार्टी

दोषियों के खिलाफ होगी कड़ी कार्रवाई
पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय ने बताया कि जेल के बारह वार्डों में छापेमारी की गई. खैनी और चाकू के अलावा पुलिस को कुछ नहीं मिला. उन्होंने कहा कि मामले की जांच कराई जाएगी. जो भी दोषी होंगे, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई भी की जायेगी.

मामले की जानकारी देते एसपी और जिलाधिकारी

चार कैदियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
मामले पर जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने कहा कि सारण एसपी ने वायरल वीडियो की जांच के लिए दो सदस्यीय कमेटी का गठन किया है. मामले में चार कैदियों के खिलाफ स्थानीय भगवान बाजार थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. वहीं, चार कक्षपाल को भी निलंबित किये जाने की बात सामने आ रही है.

छपरा: बिहार में जेलों की कुव्यवस्था की पोल खुलती जा रही है. पहले सीतामढ़ी और अब सारण में कैदी जेल के अंदर बर्थडे मना रहे हैं. यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. छपरा मंडल कारा के आनंद कुमार नामक कैदी ने भी अपनी बर्थडे पार्टी का वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल किया है.

वीडियो रविवार की सुबह से वायरल हो रहा है. वीडियो और तस्वीर वायरल होते ही पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया है. हालांकि रविवार की देर शाम सारण के पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय ने अचानक धावा बोलकर जेल में छापेमारी की, लेकिन पुलिस को खाली हाथ वापस लौटना पड़ा.

saran
छपरा मंडल कारा में कैदियों ने मनाया बर्थडे पार्टी

दोषियों के खिलाफ होगी कड़ी कार्रवाई
पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय ने बताया कि जेल के बारह वार्डों में छापेमारी की गई. खैनी और चाकू के अलावा पुलिस को कुछ नहीं मिला. उन्होंने कहा कि मामले की जांच कराई जाएगी. जो भी दोषी होंगे, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई भी की जायेगी.

मामले की जानकारी देते एसपी और जिलाधिकारी

चार कैदियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
मामले पर जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने कहा कि सारण एसपी ने वायरल वीडियो की जांच के लिए दो सदस्यीय कमेटी का गठन किया है. मामले में चार कैदियों के खिलाफ स्थानीय भगवान बाजार थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. वहीं, चार कक्षपाल को भी निलंबित किये जाने की बात सामने आ रही है.

Intro:SLUG:- BIRTHDAY CELEBRATION IN JAIL
ETV BHARAT NEWS DESK
F.M:-DHARMENDRA KUMAR RASTOGI/ SARAN/BIHAR

Anchor:- राज्य सरकार या ज़िला प्रशासन लाख दावे कर लें लेकिन बिहार के विभिन्न जेलों में जेल प्रशासन व पुलिसकर्मियों की मिलीभगत से जेल के अंदर कुछ भी मंगाया जा सकता हैं जिसका ताजा उदाहरण बिहार के सीतामढ़ी जेल में कुख्यात अपराधी के द्वारा जेल में ही बर्थडे पार्टी मनाने का वीडियो वायरल हुआ है जिसका मामला अभी ठंढा भी नही हुआ था की प्रमंडलीय मुख्यालय सारण के छपरा शहर स्थित मंडल कारा के आनंद कुमार नामक कैदी ने भी अपना बर्थडे पार्टी मनाकर स्मार्ट फोन से वीडियो और फ़ोटो खीचकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया हैं जो रविवार की सुबह से ही वायरल हो गया है.

Body:हालांकि वीडियो और तस्वीर के वायरल होते ही ज़िला प्रशासन में हड़कम्प मच गया हैं वही रविवार को देर शाम को ही सारण के पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय द्वारा अचानक धावा बोल कर जेल में छापेमारी किया गया लेकिन पुलिस बैरंग वापस लौट आई क्योंकि छापेमारी शुरू होने से पहले ही जेल प्रशासन द्वारा कैदियों के पास सूचना दे दी गई थी जिस कारण सघन जांच होने के बावजूद पुलिस को खाली हाथ लौटना पड़ा था.

हालांकि पुलिस अधीक्षक के द्वारा छापेमारी के दौरान मोबाईल का बरामद नही होना अपने आप में एक सवाल पैदा करता है, कि आख़िर वह मोबाइल जिससे कैदी ने अपने जन्मदिन की पार्टी का वीडियो बनाकर वायरल किया था जबकि जेल में रेड करने वाली टीम को खैनी और चाकू के अलावे कुछ भी नही मिलता है.


Byte:-हरकिशोर राय, पुलिस अधीक्षक, सारण

Conclusion:वही दारोग़ा प्रसाद राय की जयंती के बाद अचानक जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन व पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय ने संयुक्त रूप से धावा बोल कर अचानक जेल में छापेमारी करने गए थे लेकिन छापेमारी के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि जेल के अंदर सब कुछ ठीक से चलने की बात कही थी. वही वायरल वीडियो की बात सामने आने के बाद कहा कि उसकी जांच कराई जाएगी और जो भी दोषी होंगे उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की बात भी कही हैं.

Byte:-सुब्रत कुमार सेन, जिलाधिकारी, सारण

जन्मदिन की पार्टी मनाना कोई गलत बात नहीं है लेकिन मंडल कारा के अंदर जन्मदिन पार्टी मनाना और फिर उसकी वीडियो को सोशल मीडिया में शेयर करना कहीं ना कहीं जेल प्रशासन को खुली चुनौती देना है जो कि जेल प्रशासन इस मामले में अब तक अनभिज्ञ बना रहा लेकिन मामला सामने आने के बाद सारण एसपी ने वायरल वीडियो की जांच के लिए दो सदस्यीय कमेटी का गठन करने के बाद वायरल वीडियो मामलें में चार कैदियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है वही चार कक्षपाल को भी निलंबित किये जाने की बात सामने आ रही है जिसे स्थानीय भगवान बाजार थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया गया हैं.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.