छपरा: बिहार के छपरा में पेंट्री कार में घुसकर अवैध रूप से सफर कर रहे यात्रियों को आरपीएफ ने छपरा जंक्शन पर उतार लिया. वहीं पैसा लेकर अवैध रूप से लोगों को पेंट्रीकार में छिपाकर यात्रा करवाने को लेकर पेंट्री कार के मैनेजर पर भी कार्रवाई (Action on Sampark Kranti pantry car manager) की गई. यह मामला बिहार सम्पर्क क्रांति एक्सप्रेस से संबंधित है. बिहार संपर्क क्रांति के पेंट्री कार में घुसकर लोग यात्रा कर रहे थे.
ये भी पढ़ेंः Chapra News: आरपीएफ कमांडेंट ने किया छपरा जंक्शन का निरीक्षण, जल्द ही बनेगा RPF कर्मियों के लिए बैरक
पेंट्रीकार में अवैध रूप से यात्रा कर रहे थे यात्रीः आरपीएफ के अनुसार उन्हें सूचना मिली थी कि संपर्क क्रांति एक्सप्रेस के पैन्ट्री कार में मैनेजर लोगों से पैसे लेकर अवैध रूप से यात्रा करवा रहा है. इस सूचना पर छपरा जंक्शन पर आरपीएफ ने कार्रवाई की और छपरा जंक्शन पर जांच में पेंट्रीकार में यात्रा करते 16 यात्री पकड़े गए. इसके बाद छपरा जंक्शन पर आरपीएफ ने पेंट्रीकार मैनेजर, उसके दो सहायक और अवैध रूप यात्रा करने वाले 16 यात्रियों को जंक्शन पर उतारा. सभी के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है. इसके बाद उन्हें सोनपुर न्यायलय में पेश किया जायेगा,
पेंट्रीकार मैनेजर और उनके दो सहायकों पर कार्रवाईः इस मामले को लेकर आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक मुकेश कुमार ने बताया कि हमें सूचना मिली थी कि दिल्ली से आने वाली संपर्क क्रांति एक्सप्रेस में पेंट्रीकार मैनेजर यात्रियों से अवैध रुपया लेकर यात्रा कराते हैं. इसी सूचना पर छपरा में बिहार सम्पर्क क्रांति एक्सप्रेस में पैन्ट्री कार की जांच की गई. वहां से 16 यात्री अवैध रूप से यात्रा करते पाए गए. इसके बाद छपरा जंक्शन परपेंट्रीकार में यात्रा करते 16 यात्री, पेंट्रीकार मैनेजर और उसके दो सहायकों को ट्रेन से उतार लिया गया. सभी के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है.
"हमें सूचना मिली थी कि दिल्ली से आने वाली संपर्क क्रांति एक्सप्रेस में पेंट्रीकार मैनेजर यात्रियों से अवैध रुपया लेकर यात्रा कराते हैं. इसी सूचना पर छपरा में बिहार सम्पर्क क्रांति एक्सप्रेस में पैन्ट्री कार की जांच की गई. वहां से 16 यात्री अवैध रूप से यात्रा करते पाए गए. इसके बाद छपरा जंक्शन परपेंट्रीकार में यात्रा करते 16 यात्री, पेंट्रीकार मैनेजर और उसके दो सहायकों को ट्रेन से उतार लिया गया. सभी के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है"- मुकेश कुमार, आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक