सारण: बिहार के सारण में जिलाधिकारी के निर्देश पर बालू माफियाओं के खिलाफ अभियान चल रहा है. इस अभियान के तहत मंगलवार को जिले के विभिन्न क्षेत्रों में वाहन चेकिंग की गई. इस दौरान अवैध बालू से लदे 78 वाहनों को जब्त किया (Action On Overloaded Trucks) गया. जिसमें 74 ट्रक और 4 ट्रैक्टर शामिल है. साथ ही 51 अभियुक्तों की भी गिरफ्तारी हुई है. मिली जानकारी के अनुसार इस अभियान के तहत अब तक 101 अभियुक्तों के खिलाफ कांड दर्ज किया गया है.
यह भी पढ़ें: गोपालगंज में बालू से लदे 15 ओवरलोडेड ट्रक जब्त, वसूले गए 10 लाख के फाइन
21 लाख के बालू जब्त: चेकिंग के दौरान जब्त 78 वाहनों में अनुमानित 52,226 सीएफटी बालू मिला है. जिसकी कीमत 21 लाख 41 हजार 225 रुपए आंका जा रहा है. पुलिस जब्त वाहनों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जुर्माना की राशि भी वसूलेगी. बता दें कि इस अभियान में जिला पुलिस, स्थानीय थाना, खनन विभाग, परिवहन विभाग की संयुक्त टीम काम कर रही है. जिले में बालू लदे ओवरलोड ट्रकों से अब तक सबसे ज्यादा जुर्माना लगाया गया है. इस वित्तीय वर्ष में लगभग ₹20 करोड़ रुपये बालू लदे ओवरलोड ट्रकों से जुर्माने के रूप में वसूला गया है.
यह भी पढ़ें: VIDEO: नालंदा में वाहन चेकिंग के नाम पर ASI की गुंडागर्दी, पत्रकार से बदसलूकी का वीडियो वायरल
कई थानों में प्राथमिकी दर्ज: पुलिस के अनुसार चेकिंग जिले के खैरा, माझी, अवतार नगर, भेल्दी, मसरख, दिघवारा और सोनपुर थाने में की गई थी. सभी जब्त किए ट्रकों पर संबंधित थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. बता दें कि बालू माफियाओं और ओवरलोडेड ट्रकों के खिलाफ जिले में लगातार कार्रवाई की जा रही है. जिलाधिकारी ने इसको लेकर सख्त रुख अपनाया है. पुलिस भी ट्रक की धड़पकड़ के लिए लगातार क्षेत्रों में चेकिंग कर रही है.
विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP