ETV Bharat / state

सारण में पुलिस टीम पर हमला मामले में बड़ी कार्रवाई, 500 लोगों पर FIR दर्ज, कई गिरफ्तार - Action in attack on police

सारण में पुलिस टीम पर हमला मामले में पुलिस ने 70 नामजद और 500 अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है. सूत्रों के मुताबिक पुलिस ने कई आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया है. उनसे पूछताछ की जा रही है.

पुलिस टीम पर हमला
पुलिस टीम पर हमला
author img

By

Published : Sep 8, 2021, 1:15 AM IST

सारण (डोरीगंज): जिले के अवतार नगर थाना क्षेत्र के बोधा-छपरा टॉल टैक्स (Bodha-Chhapra Toll Tax) के पास अवैध बालू भंडारण (Illegal Sand Storage) एवं ढुलाई के खिलाफ कार्रवाई करने गई पुलिस टीम पर हमला (Attack On Police Team) मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है. इस मामले में 70 नामजद और 500 अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है.

इसे भी पढ़ें- छपरा में उग्र लोगों को शांत कराने गई पुलिस टीम पर हमला, दारोगा सहित आधा दर्जन सिपाही घायल

बता दें कि सोमवार की शाम को जब पुलिस को अवैध बालू भंडारण और ढुलाई की सूचना मिली थी तो जिला खनन पदाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस टीम छापेमारी करने के लिए बोधा-छपरा टॉल टैक्स के पास पहुंची थी. पुलिसकर्मियों को आता देख बालू माफिया भागने के बजाय अड़ गए और अचानक पुलिस बलों पर हमला कर दिया.

देखें वीडियो

अचानक हुए हमले के बाद खनन पदाधिकारी, मोटर वाहन निरीक्षक और जिला परिवहन अधिकारी के साथ कई पुलिसवाले वहां से किसी तरह बचते हुए छपरा पहुंचे. जबकि गरखा थानाध्यक्ष समेत कई पुलिसकर्मी एवं पुलिस पदाधिकारी जख्मी हो गए. बालू माफियाओं के द्वारा चलाए गए पत्थर पुलिस और परिवहन विभाग की गाड़ियों पर लगे, जिससे वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए.

इसे भी पढ़ें- LIVE VIDEO: मार रे... पुलिसवाला के... और थाना प्रभारी पर कर दी लाठियों की बरसात

फिलहाल, पुलिस सूत्रों के मुताबिक इस मामले में कुछ लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया है. उनसे पूछताछ की जा रही है. मोटर यान निरीक्षक संतोष कुमार ने कहा कि वे और उनकी टीम 19 गाड़ियों को जब्त करने के साथ ही 15 लाख रूपये का जुर्माना वसूलने के बाद वापस लौट रही थी, तभी एक दुर्घटना हो गई. जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई थी.

इसी हादसे के बाद शरारती तत्वों ने उनपर पथराव शुरू कर दिया. फिलहाल, पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है. बहरहाल, पुलिस ने नामजद एफआईआर दर्ज किए गए लोगों की गिरफ्तारी की कवायद शुरू कर दी है.

सारण (डोरीगंज): जिले के अवतार नगर थाना क्षेत्र के बोधा-छपरा टॉल टैक्स (Bodha-Chhapra Toll Tax) के पास अवैध बालू भंडारण (Illegal Sand Storage) एवं ढुलाई के खिलाफ कार्रवाई करने गई पुलिस टीम पर हमला (Attack On Police Team) मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है. इस मामले में 70 नामजद और 500 अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है.

इसे भी पढ़ें- छपरा में उग्र लोगों को शांत कराने गई पुलिस टीम पर हमला, दारोगा सहित आधा दर्जन सिपाही घायल

बता दें कि सोमवार की शाम को जब पुलिस को अवैध बालू भंडारण और ढुलाई की सूचना मिली थी तो जिला खनन पदाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस टीम छापेमारी करने के लिए बोधा-छपरा टॉल टैक्स के पास पहुंची थी. पुलिसकर्मियों को आता देख बालू माफिया भागने के बजाय अड़ गए और अचानक पुलिस बलों पर हमला कर दिया.

देखें वीडियो

अचानक हुए हमले के बाद खनन पदाधिकारी, मोटर वाहन निरीक्षक और जिला परिवहन अधिकारी के साथ कई पुलिसवाले वहां से किसी तरह बचते हुए छपरा पहुंचे. जबकि गरखा थानाध्यक्ष समेत कई पुलिसकर्मी एवं पुलिस पदाधिकारी जख्मी हो गए. बालू माफियाओं के द्वारा चलाए गए पत्थर पुलिस और परिवहन विभाग की गाड़ियों पर लगे, जिससे वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए.

इसे भी पढ़ें- LIVE VIDEO: मार रे... पुलिसवाला के... और थाना प्रभारी पर कर दी लाठियों की बरसात

फिलहाल, पुलिस सूत्रों के मुताबिक इस मामले में कुछ लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया है. उनसे पूछताछ की जा रही है. मोटर यान निरीक्षक संतोष कुमार ने कहा कि वे और उनकी टीम 19 गाड़ियों को जब्त करने के साथ ही 15 लाख रूपये का जुर्माना वसूलने के बाद वापस लौट रही थी, तभी एक दुर्घटना हो गई. जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई थी.

इसी हादसे के बाद शरारती तत्वों ने उनपर पथराव शुरू कर दिया. फिलहाल, पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है. बहरहाल, पुलिस ने नामजद एफआईआर दर्ज किए गए लोगों की गिरफ्तारी की कवायद शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.