सारण(छपरा): जिले में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन किसी न किसी विवाद को लेकर हत्या की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है. ताजा मामला एकमा के परसा गढ़ के पास का है. जहां बेखौफ अपराधियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या दी.
युवक की हत्या
मृतक की पहचान परसा गढ़ निवासी स्व परशुराम गुप्ता के पुत्र 22 वर्षीय अरुण गुप्ता के रूप में हुई है. जिसको अज्ञात अपराधियों ने साह के फुलवारी में सीने में गोली मार कर मौत के घाट उतार दिया है. मृतक परसा बाजार में चाउमीन का ठेला लगाकर आजीविका चलाता था. परिजनों ने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि अरुण बगीचे में पड़ा हुआ है, जब मौके पर पहुंचे तो अरुण की मौत हो चुकी थी.
छानबीन में जुटी पुलिस
वहीं, घटना की सूचना पाकर स्थानीय एकमा की पुलिस मौके पर पहुंचकर घटना की छानबीन में जुट गई है. इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश है. बहरहाल पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.