छपरा: परसा थाना क्षेत्र के एसएच 73 पर शगुनी गांव के समीप सड़क दुर्घटना में एक व्यवसायी की मौत हो गई है. व्यवसायी अपने पुत्र की शादी का कार्ड बांटने के लिए जा रहे थे. इसी दौरान वे दुर्घटना के शिकार हो गए. मृतक गौरा गांव निवासी स्वर्गीय सहदेव साह के पुत्र अशोक साह 45 वर्षीय बताए गए हैं.
इलाज के दौरान हुई मौत
सड़क दुर्घटना में घायल होने के बाद उन्हें इलाज के लिए पीएमसीएच पटना में भर्ती कराया गया. घटना की सूचना मिलते ही मुखिया वीरेंद्र शाह पीएमसीएच पहुंचे और घायल के इलाज में सहयोग किया लेकिन उनकी जान नहीं बचाई जा सकी.
मौत की खबर सुनते ही परिजनों में मचा कोहराम
व्यवसायी की मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया और सभी का रो-रो कर बुरा हाल है. बताया जाता है कि अशोक साह के पुत्र दुर्गेश कुमार गुप्ता का तिलक समारोह 6 दिसंबर और शादी समारोह 8 दिसंबर को होना था. जिसके लिए वह मोटरसाइकिल से निमंत्रण पत्र बांटने जा रहे थें.
गांव में शव पहुंचते ही छाया मातम
व्यवसाई आमने-सामने मोटरसाइकिल के बीच टक्कर में गंभीर रुप से घायल हो थे. पहले उन्हें परसा पीएचसी मे भर्ती कराया गया. लेकिन डाक्टरों ने उनकी गभीर स्थिति को देखते हुए पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया. मुखिया वीरेंद्र शाह ने सड़क दुर्घटना में घायल अशोक साह के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त किया है. मृतक के शव का पोस्टमार्टम पटना में ही कराया गया. देर शाम गांव में शव पहुंचते ही मातम छा गया.