छपरा: बिहार में जब से पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) की घोषणा हुई है तभी से शराब माफिया (Liquor Mafia) एक बार फिर बिहार में अवैध शराब (Illegal Liquor Business) की सप्लाई बड़े पैमाने पर करना शुरू कर दिए हैं.पंचायत चुनाव (Panchayat Election) को लेकर शराब (Wine) की खपत काफी बढ़ने की उम्मीद है. इस कारण शराब माफिया बड़े पैमाने पर बाहर से शराब मंगा रहे हैं और उसे अभी से सुरक्षित रखने का प्रयास कर रहे हैं. जिससे समय आने पर शराब को मतदाताओं (Voters) के बीच बांटा जा सके.
ये भी पढ़ें- बांका में शराब की भट्ठी को किया गया ध्वस्त, भारी मात्रा में देसी शराब बरामद
ऐसी ही एक घटना में आज मसरख थाना पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है. मशरक थाना पुलिस ने गुरुवार को बंगरा पेट्रोल पंप के पास गुप्त सूचना के आधार पर घेराबंदी कर एक ट्रक यूपी 50 एफ 3217 को पकड़ा. जांच-पड़ताल के दौरान नारियल भरे बोरे के नीचे प्लास्टिक के 200 गैलनों में भरे आठ हजार लीटर देशी शराब बरामद किया गया.
ये भी पढ़ें- पटना: छापेमारी में देसी और विदेशी शराब बरामद, 4 तस्कर गिरफ्ता
साथ ही शराब धंधेबाजों को 4 मोटरसाइकिल के साथ दबोच लिया गया. मामले में थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने कहा कि 'गुप्त सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के बंगरा में अवैध शराब की बड़ी आवक होने वाली है. घेराबंदी कर टोह लगाया उसी दौरान मोटरसाइकिल से आते हुए, आधा दर्जन लोगों को ट्रक के साथ दबोच लिया गया. जांच-पड़ताल के बाद ट्रक पर बोरे में भरे हुए नारियल के नीचे प्लास्टिक के हरे दो सौ गैलेनों में टोटल आठ हजार लीटर देशी शराब बरामद किया गया.'
मामले में थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि मामले में गिरफ्तार शराब धंधेबाजों से पूछताछ की जा रही है. आपको यह भी बता दें कि बिहार में शराबबंदी कानून लागू है. जिसके बाद भी अवैध शराब का कारोबार अवैध रुप से यहां खूब फल-फूल रहा है. हालांकि पुलिस हमेशा अवैध शराब कारोबारियों पर कार्रवाई करती रहती है. उसके बावजूद अवैध शराब का कारोबार तेजी से फल-फूल रहा है.
ये भी पढ़ें- नालंदाः पुलिस ने की 100 लीटर देसी शराब बरामद, तीन तस्कर गिरफ्तार
ये भी पढ़ें- रोहतास में 4905 लीटर अंग्रेजी शराब जब्त, दारू की होम डिलेवरी करने वाले भी चढ़े हत्थे