सारणः बढ़ती गर्मी से साथ ही जिले में अगलगी की घटनाएं भी बढ़ने लगी हैं. गुरुवार को छपरा में शॉर्ट सर्किट के कारण दो स्थानों पर भीषण अगलगी की घटनाएं हुईं. इस घटना में एक सात साल के मासूम की जलने से मौत हो गयी.
बताया जाता है कि मढ़ौरा थाना क्षेत्र के असोईया नट टोली में शॉर्ट सर्किट के आग लग गयी. जिसके कारण झोपड़ीनुमा तीन घर आग की जद में आ गये. झोपड़ी में सो रहे सात वर्षीय मासूम बच्चे की भी मौत हो गयी.
इसे भी पढ़ेंःनयाबस्ती गांव में अगलगी से 32 मकान जलकर राख
मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम
मृतक मासूम की पहचान जीता नट के पुत्र लड्डू नट के रूप में हुई है. घटना की सूचना पाकर मौके पर फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीम पहुंची. काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.
अंचल पदाधिकारी को भी इसकी सूचना दी गयी. वे मामले की जांच कर रहे हैं. वहीं उन्होंने बताया कि पीड़ितों को तत्काल सरकारी सहायता मुहैया कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.
इसे भी पढ़ेंः बिजली की जर्जर तार से निकली चिंगारी ने किया 4 घर राख
गेहूं के फसल में लगी आग
दूसरी घटना सदर प्रखंड के डोरीगंज थाना क्षेत्र के तीन महुआ गांव की है. यहां 11 हजार वोल्ट के हाईटेंशन जंफर से शार्ट सर्किट के कारण गेहूं की लहलहाती फसल में आग लग गई. खेतों में लगी फसल जलकर खाक हो गयी.
आग की जद में आने से एक कोचिंग संस्थान को भी भारी नुकसान हुआ है. करीब 10 लाख की संपत्ति का नुकसान का अनुमान है. मामले की जांच की जा रही है.