ETV Bharat / state

छपरा: 5155 स्प्रिट के साथ 7 तस्कर गिरफ्तार, ट्रक और कार जब्त - छपरा में 5155 लीटर स्प्रिट बरामद

बिहार में लॉकडाउन में सख्ती के बीच शराब और कच्चा स्प्रिट की तस्करी हो रही है. छपरा में पुलिस ने आज 5 हजार लीटर से ज्यादा स्प्रिट के साथ सात लोगों को गिरफ्तार किया है.

स्प्रिट के साथ सात लोग गिरफ्तार
स्प्रिट के साथ सात लोग गिरफ्तार
author img

By

Published : May 28, 2021, 10:25 PM IST

छपरा : लॉकडाउन के बीच शराब की तस्करी जारी है. भेल्दी थाना के सोनहो टोल प्लाजा पर पुलिस ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए ट्रक से भारी मात्रा में स्प्रिट बरामद किया. सात ही 7 तस्करों को गिरफ्तार किया.

ये भी पढ़ें- छपरा: दिव्यांग दुकानदार को पुलिस वालों ने जमकर पीटा, लोगों में गुस्सा

एसपी संतोष कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि सोनहो टोल प्लाजा के पास एक ट्रक पर 24 ड्रम स्प्रिट लदा है. सभी 24 ड्रमों में 200-200 लीटर स्प्रिट है. पुलिस ने इस सूचना के बाद उस गाड़ी को ट्रेस करके पकड़ा. इसके साथ ही स्प्रिट को अनलोड करने आए पिकअप नंबर बीआर- 04- 4821 और एक सेंट्रो कार नंबर डब्ल्यूबी 023497 को जब्त किया गया.

24 ड्रम स्प्रिट बरामद
24 ड्रम स्प्रिट बरामद

ये भी पढ़ें- छपरा में साइबर फ्रॉड: प्राचार्य के खाते से निकाल लिये 14.55 लाख

पुलिस अधिकारी ने बताया कि कुल सात तस्करों को 5155 लीटर स्प्रिट के साथ गिरफ्तार किया गया है. सोनहो टोल प्लाजा से पांच और मरहौरा थाना में भी दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है. जिसके पास से 350 लीटर स्प्रिट जब्त किया गया है. सभी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. जब्त सामानों में ट्रक, एक पिकअप ,एक सेंट्रो कार 5 मोबाइल शामिल है. वाहन चेकिंग में 46 हजार जुर्माना गया है.

छपरा : लॉकडाउन के बीच शराब की तस्करी जारी है. भेल्दी थाना के सोनहो टोल प्लाजा पर पुलिस ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए ट्रक से भारी मात्रा में स्प्रिट बरामद किया. सात ही 7 तस्करों को गिरफ्तार किया.

ये भी पढ़ें- छपरा: दिव्यांग दुकानदार को पुलिस वालों ने जमकर पीटा, लोगों में गुस्सा

एसपी संतोष कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि सोनहो टोल प्लाजा के पास एक ट्रक पर 24 ड्रम स्प्रिट लदा है. सभी 24 ड्रमों में 200-200 लीटर स्प्रिट है. पुलिस ने इस सूचना के बाद उस गाड़ी को ट्रेस करके पकड़ा. इसके साथ ही स्प्रिट को अनलोड करने आए पिकअप नंबर बीआर- 04- 4821 और एक सेंट्रो कार नंबर डब्ल्यूबी 023497 को जब्त किया गया.

24 ड्रम स्प्रिट बरामद
24 ड्रम स्प्रिट बरामद

ये भी पढ़ें- छपरा में साइबर फ्रॉड: प्राचार्य के खाते से निकाल लिये 14.55 लाख

पुलिस अधिकारी ने बताया कि कुल सात तस्करों को 5155 लीटर स्प्रिट के साथ गिरफ्तार किया गया है. सोनहो टोल प्लाजा से पांच और मरहौरा थाना में भी दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है. जिसके पास से 350 लीटर स्प्रिट जब्त किया गया है. सभी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. जब्त सामानों में ट्रक, एक पिकअप ,एक सेंट्रो कार 5 मोबाइल शामिल है. वाहन चेकिंग में 46 हजार जुर्माना गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.