सारण: बिहार के सारण (Saran) जिले में अपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार के निर्देश पर विभिन्न थाना क्षेत्रों में विशेष अभियान चलाया गया.
पिछले 48 घंटे में 62 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने बताया कि अलग-अलग कांडों में संलिप्त 62 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है. जिसमें मद्य निषेध के कांड में 21 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है.
ये भी पढ़ें- बिहार में शराबबंदी का मखौल: PRESS का स्टीकर लगाकर तस्करी, 5 गिरफ्तार
658 लीटर अवैध शराब बरामद
विशेष अभियान के दौरान पुलिस ने 658 लीटर अवैध शराब बरामद किया है. पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने बताया कि मकेर, रिविलगंज, बनियापुर, भगवान बाजार थाना क्षेत्रों में विशेष अभियान चलाया गया. जिसमें अपराधियों की गिरफ्तारी और शराब के सेवन-बिक्री करने वालों के खिलाफ अभियान चलाकर देसी शराब की भठ्ठी को भी ध्वस्त किया गया.
ये भी पढ़ें- Jamui Crime News: कार में तहखाना बनाकर कर रहे थे शराब की तस्करी, 2 गिरफ्तार
हत्या के प्रयास के मामले में 16 गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने बताया कि जिले में विशेष अभियान के दौरान हत्या और हत्या के प्रयास के कांडों में संलिप्त 16 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है. एसपी ने बताया कि दाउदपुर थाना क्षेत्र के अपहरण के कांड में वांछित अभियुक्त तारकेश्वर राम और सुनील कुमार राम को भी गिरफ्तार किया गया है.
विशेष अभियान के दौरान 6 बाइक, 3 पिकअप वैन, 4 ट्रक, 1 बोलेरो, 1 स्कॉर्पियो और 2 मोबाइल जब्त किया गया है. वहीं, वाहन चेकिंग के दौरान 1 लाख 90 हजार रुपये जुर्माने के तौर पर वसूले गये.