सारण: जिले के तरैया थाना क्षेत्र के तरैया अमनौर मुख्य सड़क पर बुधवार की शाम देवरिया गांव में अपराधियों ने स्टेट बैंक के सीएसपी संचालक अजय कुमार सिंह से साढ़े चार लाख रुपए लूट लिए. एक पखवाड़े के अंदर सीएसपी संचालक से लूट की यह तीसरी घटना है. अपराधी बाइक सवार थे और सीएसपी संचालक की बाइक ओवरटेक कर उनसे हथियार के बल पर रुपए और मोबाइल लूट लिए. जाते-जाते अपराधी बाइक की चाबी भी लेते गए.
यह भी पढ़ें- सारण: मूर्ति विजर्सन के दौरान बच्चा लापता, डूबने की आशंका, खोजबीन जारी
सूचना पाकर स्थानीय थाना की पुलिस समेत डीएसपी मढ़ौरा स्टेट बैंक तरैया पहुंचे. पुलिस सीसीटीवी कैमरा के फुटेज की जांच कर रही है. सीएसपी संचालन के लिए अजय कुमार सिंह स्टेट बैंक के मुख्य शाखा तरैया से रुपए लेकर पचरौर जा रहे थे. तरैया से ही बाइक सवार तीन अपराधियों ने उनका पीछा शुरू कर दिया. अपराधियों ने देवरिया स्थित चंद्रकांता पेट्रोल पंप के पहले उनकी बाइक को धक्का मारकर गिराने की कोशिश की. संतुलन बिगड़ते ही उनके कनपटी पर रिवाल्वर सटा दिया और रुपए से भरा बैग व मोबाइल छीन लिया.
गौरतलब है कि तरैया थाना क्षेत्र में 15 दिनों में सीएसपी संचालक से लूट की यह तीसरी घटना है. वर्तमान में अपराधियों के लिए तरैया सेफ जोन बनता जा रहा है. अभी पिछले दिनों ही बेलहरी में पीएनबी के सीएसपी संचालक के महिला स्टाफ से अपराधियों ने 44800 रुपए लूट लिए थे. थाना क्षेत्र के उसरी में सीएसपी का संचालन कर रहे शाह आलम से अपराधियों ने उसरी मुकुंदपुर चंवर में हथियार का भय दिखाकर अस्सी हजार रुपए और मोबाइल लूट लिया था.
सीएसपी संचालकों ने पुलिस से लगाई थी गुहार
लगातार हो रही लूट की घटनाओं से सहमे सीएसपी संचालकों ने पुलिस से जानमाल की सुरक्षा की गुहार लगाई थी. तरैया थाना अध्यक्ष द्वारा सीएसपी संचालकों के साथ बैठक करके रुपए के साथ आने-जाने के समय पुलिस को सूचना देने के लिए कहा था. 15 दिन में सीएसपी संचालक से लूट की तीसरी घटना घटने के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया. घटना की सूचना पाते ही तरैया थाने की पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची. जानकारी मिलते ही डीएसपी इंद्रजीत बैठा घटनास्थल पर पहुंचे. पीड़ित सीएसपी संचालक से घटना की जानकारी लेने के बाद वह स्टेट बैंक तरैया पहुंचे.