ETV Bharat / state

छपरा में शराब से मौत के बाद पुलिस सख्त, 24 घंटे चलाई जा रही छापेमारी, 721 गिरफ्तार - Bihar News

Chhapra News छपरा में जहरीली शराब से मौत (Death due to poisonous liquor in Chhapra) के बाद पुलिस सख्त हो गई है. पुलिस शराब के खिलाफ लगातार 24 घंटे छापेमारी कर रही है. इस दौरान 1 से 21 दिसंबर तक पुलिस ने अब तक 721 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पढ़ें पूरी खबर...

छपरा में नदी किनारे चल रही शराब की भट्ठी को किया गया ध्वस्त
छपरा में नदी किनारे चल रही शराब की भट्ठी को किया गया ध्वस्त
author img

By

Published : Dec 22, 2022, 8:58 PM IST

Updated : Dec 22, 2022, 10:36 PM IST

छपरा में नदी किनारे चल रही शराब की भट्ठी को किया गया ध्वस्त

सारणः छपरा शराब कांड (chhapra liquor case) के बाद पुलिस सख्ती से शराबबंदी का पालन कराने में जुटी है. पुलिस शराब के खिलाफ लगातार छापेमारी कर रही है. इस दौरान पुलिस ने कई देसी शराब की भट्ठी को ध्वस्त किया है. वहीं, 1 से 22 दिसंबर तक 721 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. बतौर पुलिस यह कार्रवाई अभी लगातार की जाएगी. पुलिस की छापेमारी से धंधेबाज में हड़कंप मचा हुआ है.

यह भी पढ़ेंः छपरा जहरीली शराब कांड: घर-घर दस्तक दे रही NHRC, टीम ने बनाई सवालों की लंबी लिस्ट

उत्पाद विभाग कर रही छापेमारीः कार्रवाई के बारे में सारण उत्पाद अधीक्षक रजनीश कुमार ने दी. बताया कि सारण जिले में शराब की छापेमारी में 721 अभियुक्त गिरफ्तार किए गए हैं. उत्पाद विभाग की टीम पूरे जिले में छापामारी अभियान चला रहा है. सारण के मांझी, रिविलगंज, टाउन थाना, भगवान बाजार, डोरीगंज थाना अवतार नगर थाना, दिघवारा थाना, सोनपुर थाना इलाके के दियारा इलाके में लगातार 24 घंटे विशेष छापेमारी की जा रही है.

मोटर बोट और ड्रोन से छापेमारीः रजनीश ने बताया कि दियारा इलाके में मोटर बोट और ड्रोन के माध्यम से छापेमारी की जा रही है. इसके साथ ही मशरख, परसा अमनौर , इसुआपुर थाना क्षेत्र में छापेमारी की जा रही है. उत्पाद विभाग, स्थानीय पुलिस और एंटी लिकर स्क्वॉयड बराबर छापेमारी कर रही है. अभी तक 710 लीटर चुलाई शराब, 25 450. 500 किग्रा महुआ जब्त किया गया है. इसके साथ ही 332 अभियुक्तों की गिरफ्तारी हुई है.

अब तक 45 केस दर्जः उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि 1 से 21 दिसंबर तक शराब मामले में 45 केस दर्ज किए गए हैं. तथा 721 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं छापेमारी में 1257.57 0 लीटर देसी शराब बरामद की गई. 7345.00 देसी शराब और स्प्रिट भी जब्त की गई है. जबकि जावा महुआ 303777 किलो को घटनास्थल पर ही नष्ट कर दिया गया.

"छपरा में शराब कांड के बाद विभाग सख्त हो गया है. लगातार 24 घंटे शराब के खिलाफ छापेमारी अभियान चला रहा है. अब तक 721 लोगों की गिरफ्तारी के साथ कई देसी शराब की भट्ठी को ध्वस्त किया गया है." -रजनीश कुमार, उत्पाद अधीक्षक

76 लोगों की मौतः बता दें कि छपरा जहरीली शराब कांड में अब तक 76 लोगों की मौत की खबर है. जबकि आबकारी मंत्री ने 38 मौतों की पुष्टि प्रेसकॉन्फ्रेंस करके दी थी. जबकि विपक्ष का दावा है कि 100 से अधिक मौतें इस जहरीली त्रासदी के चलते हुईं हैं. मीडिया रिपोर्ट के आधार पर ही मानवाधिकार आयोग ने इस मसले की जांच शुरू की है.

छपरा में नदी किनारे चल रही शराब की भट्ठी को किया गया ध्वस्त

सारणः छपरा शराब कांड (chhapra liquor case) के बाद पुलिस सख्ती से शराबबंदी का पालन कराने में जुटी है. पुलिस शराब के खिलाफ लगातार छापेमारी कर रही है. इस दौरान पुलिस ने कई देसी शराब की भट्ठी को ध्वस्त किया है. वहीं, 1 से 22 दिसंबर तक 721 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. बतौर पुलिस यह कार्रवाई अभी लगातार की जाएगी. पुलिस की छापेमारी से धंधेबाज में हड़कंप मचा हुआ है.

यह भी पढ़ेंः छपरा जहरीली शराब कांड: घर-घर दस्तक दे रही NHRC, टीम ने बनाई सवालों की लंबी लिस्ट

उत्पाद विभाग कर रही छापेमारीः कार्रवाई के बारे में सारण उत्पाद अधीक्षक रजनीश कुमार ने दी. बताया कि सारण जिले में शराब की छापेमारी में 721 अभियुक्त गिरफ्तार किए गए हैं. उत्पाद विभाग की टीम पूरे जिले में छापामारी अभियान चला रहा है. सारण के मांझी, रिविलगंज, टाउन थाना, भगवान बाजार, डोरीगंज थाना अवतार नगर थाना, दिघवारा थाना, सोनपुर थाना इलाके के दियारा इलाके में लगातार 24 घंटे विशेष छापेमारी की जा रही है.

मोटर बोट और ड्रोन से छापेमारीः रजनीश ने बताया कि दियारा इलाके में मोटर बोट और ड्रोन के माध्यम से छापेमारी की जा रही है. इसके साथ ही मशरख, परसा अमनौर , इसुआपुर थाना क्षेत्र में छापेमारी की जा रही है. उत्पाद विभाग, स्थानीय पुलिस और एंटी लिकर स्क्वॉयड बराबर छापेमारी कर रही है. अभी तक 710 लीटर चुलाई शराब, 25 450. 500 किग्रा महुआ जब्त किया गया है. इसके साथ ही 332 अभियुक्तों की गिरफ्तारी हुई है.

अब तक 45 केस दर्जः उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि 1 से 21 दिसंबर तक शराब मामले में 45 केस दर्ज किए गए हैं. तथा 721 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं छापेमारी में 1257.57 0 लीटर देसी शराब बरामद की गई. 7345.00 देसी शराब और स्प्रिट भी जब्त की गई है. जबकि जावा महुआ 303777 किलो को घटनास्थल पर ही नष्ट कर दिया गया.

"छपरा में शराब कांड के बाद विभाग सख्त हो गया है. लगातार 24 घंटे शराब के खिलाफ छापेमारी अभियान चला रहा है. अब तक 721 लोगों की गिरफ्तारी के साथ कई देसी शराब की भट्ठी को ध्वस्त किया गया है." -रजनीश कुमार, उत्पाद अधीक्षक

76 लोगों की मौतः बता दें कि छपरा जहरीली शराब कांड में अब तक 76 लोगों की मौत की खबर है. जबकि आबकारी मंत्री ने 38 मौतों की पुष्टि प्रेसकॉन्फ्रेंस करके दी थी. जबकि विपक्ष का दावा है कि 100 से अधिक मौतें इस जहरीली त्रासदी के चलते हुईं हैं. मीडिया रिपोर्ट के आधार पर ही मानवाधिकार आयोग ने इस मसले की जांच शुरू की है.

Last Updated : Dec 22, 2022, 10:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.