समस्तीपुरः जिले के खानपुर थाना क्षेत्र के वछोली घाट पर मूर्ति विसर्जन के दौरान हुई मारपीट में कई युवक घायल हो गए. जख्मी सभी लोगों को हॉस्पिटल लाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. वहीं एक की हालत गंभीर है जिसे डीएमसीएच रेफर किया गया.
कारोबार करने के लिए किया था मना
जानकारी के अनुसार विभूतिपुर थाना क्षेत्र के पटपारा गांव के रहने वाले कुछ युवकों ने वछोली गांव शराब कारोबार का जाल बिछा रखा था. उसे लेकर गांव के कुछ युवकों ने उनलोगों को धमकाते हुए इस गांव में शराब का कारोबार नहीं करने की हिदायत दी थी.
युवकों को जमकर पीटा गया
बताया जाता है कि इसी बात से गुस्साए शराब कारोबारियों ने सरस्वती पूजा के बाद गंडक नदी के किनारे मूर्ति विसर्जन के लिए गए उन युवकों को पकड़ लिया और जमकर पिटा. हल्ला होने की आवाज पर ग्रामीण दौड़े. तब सभी जख्मी को छोड़कर शराब कारोबारी वहां से फरार हो गए.
ये भी पढ़ेंः ये भी पढ़ेंः हैवान हुआ पुलिसवाला, पत्नी और दो मासूम बच्चों की कर डाली हत्या
सदर हॉस्पिटल में चल रहा इलाज
ग्रामीणों ने सभी जख्मी युवकों को एंबुलेंस के जरिए इलाज के लिए सदर हॉस्पिटल पहुंचाया, जहां ड्यूटी पर तैनात डॉक्टरों ने उनका इलाज शुरू किया. डॉक्टर के अनुसार सभी युवक ठीक हैं एक की हालत नाजुक है, जिसे बेहतर इलाज के लिए डीएमसीएच रेफर कर दिया गया है.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
वहीं, वछोली गांव के रहने वाले राजीव रंजन कुमार का बताना है कि शराब कारोबार के विरोध करने पर सभी युवक के साथ मारपीट की गई है. उन्होंने बताया कि जिन युवकों से शराब कारोबारी का झगड़ा हुवा था, वे सभी युवक मूर्ति विसर्जन करने के लिए नहीं गए थे. विसर्जन के लिए दूसरे लोग घाट पर गए थे और उनके साथ घटना को अंजाम दिया गया. फिलहाल इस मामले को लेकर पुलिस जांच में जुटी है.