समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर (Murder In Samastipur) में एक युवक को फुफेरी भाभी से प्यार करना काफी महंगा पड़ गया. महिला के पति ने अपने ममेरे भाई को जहर देकर मौत के घाट उतार दिया. घटना जिले के ताजपुर थाना क्षेत्र के रहीमाबाद गांव की है. जहां एक महिला को उसके पति के ममेरे भाई से प्यार हो गया. इस बात का पता जब महिला के पति को चला तो उसने फुफेरे भाई को जहर देकर इस कदर पिटाई कर दी की उसकी मौत हो गई. घटना के बाद से सभी आरोपी फरार है. पुलिस ने महिला के पति को गिरफ्तार कर लिया है.
ये भी पढे़ं- गोपालगंज में पूर्व वार्ड सचिव की हत्या पर भड़के लोग.. आरोपी के घर पर हमला.. देखें VIDEO
प्रेम प्रसंग में युवक की हत्या: घटना के संबंध में बताया जाता है कि बेगूसराय के रहने वाले 40 वर्षीय दीपक का उसकी फुफेरी भाभी प्रियंका से प्रेम प्रसंग चल रहा था. दीपक और उसके फुफेड़े भाई लक्की हरियाणा में रहकर काम धंधा करते थे. हरियाणा में ही दीपक का अपने फुफेरे भाई के घर आने जाने के दौरान भाभी से प्यार हो गया. प्यार का परवान इस कदर चढ़ा की महिला बच्चों को छोड़कर दीपक के साथ घर से भाग निकली.
पुलिस ने महिला के पति को किया गिरफ्तार: महिला के भाग जाने के बाद उसका पति लक्की अपने बच्चों को लेकर घर चला आया. इसी बीच दोनों के बारे में जानकारी मिली, जिसके बाद दीपक के घर वालों को जानकारी दी गई. परिजनों ने दोनों को काफी समझाया. लक्की के बड़े भाई पंकज ने दीपक को फोन पर समझाया, जिसके बाद दोनों घर आने को तैयार हुए. दीपक जब समस्तीपुर पहुंचा तब उसके परिजनों को पंचायत में बुलाया गया.
पुलिस कर रही छापेमारी: शुक्रवार को पंचायत होनी थी. लेकिन इससे पहले ही महिला के पति ने दीपक को जहर पिला दिया. इतना ही नहीं जहर पिलाने के बाद महिला के पति लक्की ने दीपक की इस कदर पिटाई कर दी उसकी मौत हो गई. इस घटना के बाद दीपक के परिवार वाले मौके से फरार हो गये. वहीं, घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और प्रियंका के पति लक्की को गिरफ्तार कर लिया. इधर दीपक की मौत के बाद उसके परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. मृतक के पिता ने 6 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. फिलहाल पुलिस फरार लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
ये भी पढे़ं- बिहार में ट्रिपल मर्डर: दामाद ने धारदार हथियार से सरहज समेत 6 लोगों को काटा, 3 की मौत