गोपालगंजः बरौली थाना क्षेत्र के बतरदेह गांव के पास भैंस चराने गए युवक की बाढ़ के पानी मे डूबने से मौत हो गई. इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. वहीं पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.
युवक की मौत
दरअसल घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि बतरदेह गांव निवासी मुन्ना यादव का 17 वर्षीय पुत्र आकाश भैंस चराने खेत मे गया था. इसी बीच भैंस अचनाक बाढ़ के पानी की तरफ चली गई. जिसे पकड़ कर लाने के दौरान वह बाढ़ के पानी मे गिरकर गहरी खाई में चला गया. जिससे उसकी मौत हो गई.
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
वहीं, मौत की खबर पाते ही अपर पुलिस निरीक्षक अशोक चौधरी दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल भेज दिया. घटना के बाद गांव में मातम पसरा है. आकाश की मां का रो-रोकर बुरा हाल है.