समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर में नदी में डूबकर युवक की मौत हो गई. मौत का आरोप ग्रामीणों ने पुलिस वालों पर लगाकर खूब हंगामा किया. इस दौरान उन्होंने पुलिस की गाड़ियों पर हमला किया. दरअसल जिले के रेलवे पुल के पास स्नान करने गए एक युवक को पुलिस ने खदेड़ा तो युवक ने नदी में छलांग लगा दी. जिससे युवक की डूबकर मौत हो गई.
समस्तीपुर में नदी में डूबकर युवक की मौत: मृतक युवक की पहचान धरमपुर बीस फुट्टा के जगन्नाथ प्रसाद के 28 वर्षीय पुत्र अप्पू कुमार के रूप में हुई है. घटना की सूचना पर जुटे लोगों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए खूब हंगामा किया. आक्रोशित लोगों ने पुलिस की दो गाड़ियों को क्षतिग्रस्त कर दिया. जिसके बाद कई पुलिस कर्मी अपनी जान बचाकर मौके से भाग गए.
घटनास्थल पर पहुंची विभिन्न थानों की पुलिस: इधर, स्थिति को नियंत्रित करने के लिए कई थानों की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और लोगों को समझा-बुझा कर मामला शांत कराया. लोगों का कहना था कि आसपास मंदिर पर बैठे लोगों को अक्सर ही पुलिस परेशान करती रहती है, जिस कारण डर से वो युवक भी कूद गया. लोगों ने कहा कि डूब रहे युवक को बचाने की दिशा में पुलिस ने कोई प्रयास नहीं किया, अगर पुलिस प्रयास करती तो उसे बचाया जा सकता था.
नदी से निकाला गया युवक का शव: पुलिस प्रशासन ने शव की बरामदगी के लिए एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम को बुलाया. टीम ने काफी मशक्कत के बाद युवक के शव को नदी से बरामद कर लिया. घटना की सूचना परिजनों को दी गई, जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया. पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव को परिजनों को सौंप दिया.
पुलिस ने युवक को क्यों खदेड़ा?: घटना के संबंध में बताया गया कि अप्पू रेलवे पुल के पास स्नान करने गया था. नदी किनारे वह कपड़ा साफ कर रहा था, इसी दौरान नगर पुलिस की हॉक्स टीम कुछ लोगों को खदेड़ रही थी. पुलिस से बचने के लिए युवक भी नदी में कूद गया, जहां डूबने से उसकी मौत हो गई.
ग्रामीणों ने पुलिस पर लगाया मारपीट का आरोप: शराब और शराबी को खोजने के बहाने पुलिस आम लोगों को भी परेशान करती है. बेवजह मारपीट की जाती है, जिसके कारण लोग डरे रहते हैं. जिला पुलिस प्रशासन की सूचना के बाद करीब दो घंटे बाद पहुंची एसडीआरएफ की टीम शव की तलाश में जुट गई थी. वहीं डीएसपी संजय कुमार पांडेय ने बताया कि युवक नदी में कूद गया, पूरे मामले की जांच की जा रही है.
"पुलिस रोजाना चेकिंग करती रहती है. सूचना है कि युवक स्नान करने गया था और नदी किनारे कपड़ा साफ कर रहा था. इसी दौरान वह नदी में कूद गया. पूरे मामले की जांच की जा रही है. काफी मशक्कत के बाद एनडीआरएफ की टीम ने मृत युवक के शव को नदी से बरामद कर लिया. वहीं आक्रोशित लोगों को समझा-बूझाकर शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद परिजनों को सौंप दिया." - संजय कुमार पांडेय, डीएसपी
पढ़ें: पटना में पानी भरे गड्ढे में डूबने से 10 साल के बच्चे की मौत, परिजनों में कोहराम