समस्तीपुर: जिले में बदलते सियासी समीकरण के बीच इस बार सभी विधानसभा सीटों पर जंग जोरदार होने वाली है. वैसे मुद्दे कई हैं, लेकिन एक बार फिर सियासत के केंद्र में युवा ही होंगे. बहरहाल सत्तापक्ष हो या फिर विपक्ष युवाओं को केंद्र में रख कर अपनी सियासी रणनीति बनाने में जुट गए हैं.
पीएम मोदी के प्रति युवाओं का है आकर्षण
अगर सत्तापक्ष की बात की जाए तो एनडीए गठबंधन युवाओं से जुड़े कई योजनाओं के जरिए इन्हें साधने में जुटा है. साथ ही पीएम मोदी के प्रति युवाओं के आकर्षण को भी भुनाने का प्रयास शुरू हो गया है. वहीं अगर सियासी तराजू पर युवाओं के मामले में विपक्ष के ताकत का आंकलन करें तो जिले के लगभग सभी सीटों पर सियासी परिस्थिति इनके पक्ष में दिख रहा है.
सभी दलों के युवा विंग्स हो गए हैं एक्टिव
बहरहाल अभी चुनाव में थोड़ा वक्त है, लेकिन सभी दलों के युवा विंग्स को इस युवा पावर को अपने-अपने पाले में लाने का टास्क दे दिया गया है. अब देखना होगा इस बार जिले के इस जंग में कौन सा दल इन्हें साधने में सफल होता है.