ETV Bharat / state

समस्तीपुर में रंगदारी 'ऑनलाइन' ! WhatsApp पर अवैध हथियार के साथ फोटो भेजकर मांगी रकम - Youth arrested for demanding extortion

समस्तीपुर में व्यवसायी वर्ग के लोगों को व्हाट्सएप पर एक युवक अवैध हथियार के साथ फोटो भेजकर रंगदारी की मांग करता है. जिसके खिलाफ शिकायत पर पुलिस ने छापेमारी कर युवक को गिरफ्तार कर लिया है. युवक की पहचान वीरेंद्र चौधरी के पुत्र दीपक चौधरी के रूप में हुई है. पढ़ें पूरी खबर..

Youth arrested for demanding extortion by sending photos with weapons on WhatsApp in Samastipur
Youth arrested for demanding extortion by sending photos with weapons on WhatsApp in Samastipur
author img

By

Published : Sep 20, 2021, 11:26 PM IST

समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर जिले में रंगदारी (Extortion) मांगने का एक अजीबोगरीब मामला प्रकाश में आया है. मामला जिला के दलसिंहसराय थाना क्षेत्र से जुड़ा है. यहां एक युवक अवैध हथियार (Illegal Weapons) के साथ अपना फोटो व्यवसायी वर्ग के लोगों के व्हाट्सएप (Whatsapp) नंबर पर भेजकर धमकाता था और फिर रंगदारी के रूप में रुपए मांगता था.

यह भी पढ़ें - सिवान में रिटायर्ड शिक्षक से रंगदारी की मांग- 'मास्टर साहब तोहरा से 20 लाख रुपया हमके एक हफ्ता के अंदर चाही...'

व्यवसायी वर्ग के लोगों की शिकायत पर दलसिंहसराय थाना की पुलिस ने बम्बईया हरलाल गांव में छापेमारी कर युवक को गिरफ्तार कर लिया है. युवक की पहचान वीरेंद्र चौधरी के पुत्र दीपक चौधरी के रूप में हुई है. पुलिस ने उसके पास से एक मोबाइल फोन भी बरामद किया है. मोबाइल फोन में अवैध हथियार के साथ उसकी कई फोटोज और वीडियो अलग-अलग मुद्रा में पाई गई है.

मामले को लेकर पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष कुमार ब्रजेश ने बताया कि दीपक कुमार के मोबाइल फोन से हथियार के साथ खिंचाई गई फोटो और वीडियो फुटेज बरामद की गई है.पूछताछ के दौरान आरोपी युवक ने बताया कि फोटो में जो हथियार है, वह उसके एक रिश्तेदार के घर पर है. उसने हथियारों को बेगूसराय जिला के बछवाड़ा थाना क्षेत्र के निवासी रामकृपाल चौधरी के पुत्र राजा चौधरी के घर छिपाकर रख दिया है.

पुलिस ने हथियार की जानकारी मिलने के बाद बेगूसराय के बछवाड़ा थाना क्षेत्र के रानी गांव जाकर रामकृपाल चौधरी के घर छापेमारी की, लेकिन राजा चौधरी फरार था. तलाशी के दौरान वहां से हथियार भी नहीं मिला. मामले को लेकर पुलिस ने दीपक कुमार और राजा चौधरी पर प्राथमिकी दर्ज की है. जिसमें दीपक को गिरफ्तार कर लिया गया है. राजा की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस टीम लगातार छापेमारी कर रही है. दीपक पर कार्रवाई करते हुए कोर्ट के आदेश पर न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है.

यह भी पढ़ें - राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर के नाती को बदमाश ने लूटा, रंगदारी के लिए की मारपीट

समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर जिले में रंगदारी (Extortion) मांगने का एक अजीबोगरीब मामला प्रकाश में आया है. मामला जिला के दलसिंहसराय थाना क्षेत्र से जुड़ा है. यहां एक युवक अवैध हथियार (Illegal Weapons) के साथ अपना फोटो व्यवसायी वर्ग के लोगों के व्हाट्सएप (Whatsapp) नंबर पर भेजकर धमकाता था और फिर रंगदारी के रूप में रुपए मांगता था.

यह भी पढ़ें - सिवान में रिटायर्ड शिक्षक से रंगदारी की मांग- 'मास्टर साहब तोहरा से 20 लाख रुपया हमके एक हफ्ता के अंदर चाही...'

व्यवसायी वर्ग के लोगों की शिकायत पर दलसिंहसराय थाना की पुलिस ने बम्बईया हरलाल गांव में छापेमारी कर युवक को गिरफ्तार कर लिया है. युवक की पहचान वीरेंद्र चौधरी के पुत्र दीपक चौधरी के रूप में हुई है. पुलिस ने उसके पास से एक मोबाइल फोन भी बरामद किया है. मोबाइल फोन में अवैध हथियार के साथ उसकी कई फोटोज और वीडियो अलग-अलग मुद्रा में पाई गई है.

मामले को लेकर पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष कुमार ब्रजेश ने बताया कि दीपक कुमार के मोबाइल फोन से हथियार के साथ खिंचाई गई फोटो और वीडियो फुटेज बरामद की गई है.पूछताछ के दौरान आरोपी युवक ने बताया कि फोटो में जो हथियार है, वह उसके एक रिश्तेदार के घर पर है. उसने हथियारों को बेगूसराय जिला के बछवाड़ा थाना क्षेत्र के निवासी रामकृपाल चौधरी के पुत्र राजा चौधरी के घर छिपाकर रख दिया है.

पुलिस ने हथियार की जानकारी मिलने के बाद बेगूसराय के बछवाड़ा थाना क्षेत्र के रानी गांव जाकर रामकृपाल चौधरी के घर छापेमारी की, लेकिन राजा चौधरी फरार था. तलाशी के दौरान वहां से हथियार भी नहीं मिला. मामले को लेकर पुलिस ने दीपक कुमार और राजा चौधरी पर प्राथमिकी दर्ज की है. जिसमें दीपक को गिरफ्तार कर लिया गया है. राजा की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस टीम लगातार छापेमारी कर रही है. दीपक पर कार्रवाई करते हुए कोर्ट के आदेश पर न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है.

यह भी पढ़ें - राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर के नाती को बदमाश ने लूटा, रंगदारी के लिए की मारपीट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.