समस्तीपुरः जिले से गुजरने वाली प्रमुख नदियों के रौद्र रूप को देखते हुए महिलाओं ने कमला मैया की पूजा की. कोरोना महामारी के बाद अब बाढ़ भी दस्तक देने को तैयार है. जिले से गुजरने वाली प्रमुख नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. कई दशक बाद नदियों ने रौद्र रूप धर लिया है, जिससे अब लोग सहम गए हैं.
नदियों का रौद्र रूप
बाढ़ से कई जिले के लोग प्रभावित है. शिवाजी नगर प्रखंड क्षेत्र से गुजरने वाली करेह नदी भी अब लोगों को डराने लगी है. 2004 व 2007 के बाढ़ के भयानक तबाही का मंजर लोगों को अब याद आने लगा है. बाढ़ की आशंका से भयभीत दर्जनों गांव के लोग तटबंध पर शरण ले रहे हैं. बाढ़ से भयभीत गांव की महिलाएं नदी किनारे पहुंच कमला मैया की पूजा कर रही हैं.
महिलाओं ने की कमला मैया की पूजा
मान्यता है कि कमला मैया की पूजा से नदी के उफान में कमी आती है और बाढ़ का खतरा भी कम होता है. गौरतलब है कि कोरोना महामारी से जहां मानव जीवन पूरी तरह त्रस्त है. वहीं अब बाढ़ भी दस्तक देने को तैयार है. बाढ़ की तबाही से कई जिला के लोग प्रभावित है.