ETV Bharat / state

बिहार के रेडियो ऑपरेटर का अरुणाचल प्रदेश में अपहरण, पत्नी ने MLA से रिहाई की लगाई गुहार

author img

By

Published : Feb 4, 2021, 8:41 AM IST

Updated : Feb 4, 2021, 10:25 AM IST

अरुणाचल प्रदेश में ऑयल कंपनी में कुमचाय कहां गांव में रेडियो ऑफिसर के पद पर कार्यरत रामकुमार को उल्फा उग्रवादियों ने अगवा कर लिया है. जिसके रिहाई के लिए पत्नी वीणा ने विधायक अख्तरुल इस्लाम साहिन से गुहार लगाने पहुंची है. जहां विधायक ने उनके पति को रिहाई कराने का भरोसा दिया है.

Woman requested to MLA
Woman requested to MLA

समस्तीपुर: जिले के खानपुर थाना क्षेत्र के हरिपुर घाट की रहने वाली एक महिला अपने पति के रिहाई के लिए गुहार लगा रही है. दरअसल, पिता और बच्चों के संग अपने इंजीनियर पति रामकुमार के रिहाई की गुहार लगाने स्थानीय विधायक अख्तरुल इस्लाम साहिन के पास सर्किट हाउस पहुंची. महिला ने बताया कि उसके पति अरुणाचल प्रदेश में ऑयल कंपनी में कुमचाय कहां गांव में रेडियो ऑपरेटर के पद पर कार्यरत थे. जहां पर बीते 23 दिसंबर को उल्फा उग्रवादियों ने कार्य स्थल से उन्हें अगवा कर लिया.

लेवी का रकम नहीं देने पर हत्या करने की धमकी
अगवा की सूचना मिलने के बाद पीड़िता बीना देवी ने अपने पति के रिहाई को लेकर अरुणाचल सरकार, बिहार सरकार, स्थानीय विधायक और सांसद से गुहार लगाई. लेकिन किसी ने उसे मदद का भरोसा नहीं दिलाया, और ना ही उसकी मदद किया. वीणा की सब्र का बांध उस वक्त टूट गया जब उल्फा उग्रवादियों ने उनके पति का एक वीडियो जारी करते हुए बताया गया है कि अरुणाचल सरकार या कंपनी ने उन्हें लेवी की रकम 35 लाख का भुगतान नहीं किया जाता है, तो 16 फरवरी को उसकी हत्या कर दी जाएगी. जिसके बाद वीणा के पैरों तले जमीन खिसक गई.

देखें वीडियो

यह भी पढ़ें - रूपेश सिंह हत्याकांड: पुलिस की थ्योरी पर उठ रहे सवाल, तेजस्वी बोले- 'बकरा मिल गया'

सरकारी स्तर पर होनी चाहिए पहल
वीणा अपने पति और बच्चों के संग शहर के राजद विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन के पास मिलने सर्किट हाउस पहुंची. जैसे ही उनके पास पहुंची हाथ जोड़कर आंखों में आंसू लिए फफक कर रोते हुए अपनी समस्या बताते हुए पति की रिहाई गुहार लगाने लगी. स्थानीय विधायक ने पीड़ित महिला की सभी दास्तान सुना और उनके पति को रिहाई कराने का भरोसा दिया. साथ ही स्थानीय राजद विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने बिहार सरकार, केंद्र सरकार और गृह मंत्री से भी गुहार करते हुए कहा कि इस पीड़िता के पति को उल्फा उग्रवादियों के चंगुल से रिहा कराने को लेकर सरकारी स्तर पर पहल होनी चाहिए.

समस्तीपुर: जिले के खानपुर थाना क्षेत्र के हरिपुर घाट की रहने वाली एक महिला अपने पति के रिहाई के लिए गुहार लगा रही है. दरअसल, पिता और बच्चों के संग अपने इंजीनियर पति रामकुमार के रिहाई की गुहार लगाने स्थानीय विधायक अख्तरुल इस्लाम साहिन के पास सर्किट हाउस पहुंची. महिला ने बताया कि उसके पति अरुणाचल प्रदेश में ऑयल कंपनी में कुमचाय कहां गांव में रेडियो ऑपरेटर के पद पर कार्यरत थे. जहां पर बीते 23 दिसंबर को उल्फा उग्रवादियों ने कार्य स्थल से उन्हें अगवा कर लिया.

लेवी का रकम नहीं देने पर हत्या करने की धमकी
अगवा की सूचना मिलने के बाद पीड़िता बीना देवी ने अपने पति के रिहाई को लेकर अरुणाचल सरकार, बिहार सरकार, स्थानीय विधायक और सांसद से गुहार लगाई. लेकिन किसी ने उसे मदद का भरोसा नहीं दिलाया, और ना ही उसकी मदद किया. वीणा की सब्र का बांध उस वक्त टूट गया जब उल्फा उग्रवादियों ने उनके पति का एक वीडियो जारी करते हुए बताया गया है कि अरुणाचल सरकार या कंपनी ने उन्हें लेवी की रकम 35 लाख का भुगतान नहीं किया जाता है, तो 16 फरवरी को उसकी हत्या कर दी जाएगी. जिसके बाद वीणा के पैरों तले जमीन खिसक गई.

देखें वीडियो

यह भी पढ़ें - रूपेश सिंह हत्याकांड: पुलिस की थ्योरी पर उठ रहे सवाल, तेजस्वी बोले- 'बकरा मिल गया'

सरकारी स्तर पर होनी चाहिए पहल
वीणा अपने पति और बच्चों के संग शहर के राजद विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन के पास मिलने सर्किट हाउस पहुंची. जैसे ही उनके पास पहुंची हाथ जोड़कर आंखों में आंसू लिए फफक कर रोते हुए अपनी समस्या बताते हुए पति की रिहाई गुहार लगाने लगी. स्थानीय विधायक ने पीड़ित महिला की सभी दास्तान सुना और उनके पति को रिहाई कराने का भरोसा दिया. साथ ही स्थानीय राजद विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने बिहार सरकार, केंद्र सरकार और गृह मंत्री से भी गुहार करते हुए कहा कि इस पीड़िता के पति को उल्फा उग्रवादियों के चंगुल से रिहा कराने को लेकर सरकारी स्तर पर पहल होनी चाहिए.

Last Updated : Feb 4, 2021, 10:25 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.