समस्तीपुर: कल्याणपुर के हजपुरवा गांव में सर्पदंश से एक महिला की मौत हो गई. मिली जानकारी के अनुसार कल्याणपुर प्रखंड अंतर्गत चकमेहसी थाना क्षेत्र के हजपुरवा गांव में एक महिला को सांप ने डंस लिया.
इलाज के दौरान मौत
परिजनों ने महिला को इलाज के लिए कल्याणपुर अस्पताल में भर्ती कराया. वहां से परिजन बेहतर उपचार के लिए उसे मुजफ्फरपुर ले गये. जहां इलाज के दौरान शनिवार को महिला की मौत हो गई.
क्या कहते हैं थानाध्यक्ष
मृतक महिला की पहचान हजपुरवा गांव निवासी अजय महतो की 21 वर्षीया पत्नी चांदनी कुमारी के रूप में हुई है. इस मामले में थानाध्यक्ष खुशबूद्दीन ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया है.