ETV Bharat / state

समस्तीपुर: गंडक नदी के पास मिला महिला का शव, परिजनों ने पति पर लगाया हत्या का आरोप - समस्तीपुर गंडक नदी के पास मिला शव

समस्तीपुर में गंडक नदी के पास महिला का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. इस मामले में परिजनों ने पति पर हत्या का आरोप लगाया है.

samastipur
samastipur
author img

By

Published : May 30, 2020, 7:15 PM IST

समस्तीपुर: जिले के विभूतिपुर थाना के बूढ़ी गंडक नदी में महाथी पुल के पास से महिला की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. जानकारी मिलते ही पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. शव को नदी से बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.

स्थानीय लोगों ने दी सूचना
मिली जानकारी के अनुसार महाथी गांव के पास बूढ़ी गंडक नदी पर बने पुल के पास एक महिला की लाश तैर रही थी. इसकी जानकारी आसपास के लोगों ने स्थानीय पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. वहीं शव की जानकारी मिलते ही मृतक के परिजन भी मौके पर पहुंचे. मौके पर पहुंची पुलिस और परिजन के सहयोग से शव को नदी से बाहर निकाला गया. जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर भेज दिया है.

6 साल पहले हुई थी शादी
मृत महिला की पहचान विभूतिपुर थाना क्षेत्र के सिरसी निवासी सुनील शाह की पत्नी शोभा देवी के रूप में की गई है. महिला के भाई मनोज कुमार ने बताया कि मेरी बहन शोभा की शादी 6 साल पहले विभूतिपुर के सरसी निवशी रामकिसन साह के पुत्र सुनील साह से हुई थी. उनकी दो बेटी है. उन्होंने कहा कि मेरी बहन घर छोड़ कर भाग गई है.

इसकी जानकारी मिलने पर हमने सिरसी गांव पहुंचकर परिवार के लोगों से मिलने की कोशिश की. लेकिन परिवार के लोग नहीं मिल पाए. जिसके बाद उन्होंने हत्या की आशंका जताई और इसकी सूचना 27 मई को विभूतिपुर पुलिस को दी गई.

ससुराल वालों पर प्राथमिकी दर्ज
पुलिस घटना की जांच में जुट गई. वहीं लड़की के परिजनों को भी ढूंढने का निर्देश दिया गया. लड़की पक्ष के लोगों ने काफी खोजबीन की, लेकिन कुछ भी पता नहीं चला पाया. मृत महिला के भाई ने कहा कि यदि प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने मेरी बहन के ससुराल वालों पर दवाब बनाया होता, तो मेरी बहन की हत्या नहीं होती.

थाना अध्यक्ष कृष्ण चंद्र भारती ने बताया कि मृत महिला के भाई मुकेश शाह के आवेदन पर पति, सास और ससुर पर हत्या का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी गई है.

समस्तीपुर: जिले के विभूतिपुर थाना के बूढ़ी गंडक नदी में महाथी पुल के पास से महिला की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. जानकारी मिलते ही पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. शव को नदी से बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.

स्थानीय लोगों ने दी सूचना
मिली जानकारी के अनुसार महाथी गांव के पास बूढ़ी गंडक नदी पर बने पुल के पास एक महिला की लाश तैर रही थी. इसकी जानकारी आसपास के लोगों ने स्थानीय पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. वहीं शव की जानकारी मिलते ही मृतक के परिजन भी मौके पर पहुंचे. मौके पर पहुंची पुलिस और परिजन के सहयोग से शव को नदी से बाहर निकाला गया. जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर भेज दिया है.

6 साल पहले हुई थी शादी
मृत महिला की पहचान विभूतिपुर थाना क्षेत्र के सिरसी निवासी सुनील शाह की पत्नी शोभा देवी के रूप में की गई है. महिला के भाई मनोज कुमार ने बताया कि मेरी बहन शोभा की शादी 6 साल पहले विभूतिपुर के सरसी निवशी रामकिसन साह के पुत्र सुनील साह से हुई थी. उनकी दो बेटी है. उन्होंने कहा कि मेरी बहन घर छोड़ कर भाग गई है.

इसकी जानकारी मिलने पर हमने सिरसी गांव पहुंचकर परिवार के लोगों से मिलने की कोशिश की. लेकिन परिवार के लोग नहीं मिल पाए. जिसके बाद उन्होंने हत्या की आशंका जताई और इसकी सूचना 27 मई को विभूतिपुर पुलिस को दी गई.

ससुराल वालों पर प्राथमिकी दर्ज
पुलिस घटना की जांच में जुट गई. वहीं लड़की के परिजनों को भी ढूंढने का निर्देश दिया गया. लड़की पक्ष के लोगों ने काफी खोजबीन की, लेकिन कुछ भी पता नहीं चला पाया. मृत महिला के भाई ने कहा कि यदि प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने मेरी बहन के ससुराल वालों पर दवाब बनाया होता, तो मेरी बहन की हत्या नहीं होती.

थाना अध्यक्ष कृष्ण चंद्र भारती ने बताया कि मृत महिला के भाई मुकेश शाह के आवेदन पर पति, सास और ससुर पर हत्या का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.