समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर जिले के पुलिस लाइन ( Samastipur Police Line ) से गायब करीब चार हजार से अधिक गोलियों का राज, राज ही बना हुआ है. दरअसल, जिले के बहुचर्चित इस मामले को लेकर बीते तीन वर्षों से जांच कमेटी जांच में जुटी है.
ये भी पढ़ें- समस्तीपुर में शौचालय की टंकी खोलने के दौरान दम घुटने से 3 मजदूरों की मौत
जानकारी के अनुसार, एक गोपनीय पत्र के आधार पर 2014-17 में पुलिस को जारी गोलियों के जांच को लेकर एक कमेटी बनाया गया था. विभागीय सूत्रों की माने तो, जांच के दौरान पुलिस शस्त्रागार से चार हजार से अधिक गोली गायब मिले. इसको लेकर सम्बंधित कई अधिकारियों के खिलाफ मुफस्सिल थाना में मामला दर्ज कर जांच शुरू किया गया.
ये भी पढ़ें- गंडक नदी में नाव डूबने से 3 युवक की मौत, 3 अन्य लोगों ने तैरकर बचाई जान
वैसे इसमे नामित कई लोगों के कोर्ट जाने के बाद विभागीय जांच प्रभावित हुआ है. वहीं वर्तमान एसपी मानजीत सिंह ढिल्लो ( SP Manjit Singh Dhillon ) के निर्देश पर एक बार फिर इसके शुरू संचिका जांच रिपोर्ट को लेकर महकमें में फिर खलबली मची है.
ये भी पढ़ें- नौकरी से निकाला तो कंपाउंडर ने भर दी डॉक्टर की मांग, फोटो-वीडियो किया वायरल
विभागीय सूत्रों के अनुसार, पुलिस लाइन में कार्यरत एक सिपाही ने ही सार्जेंट मेजर व अन्य कुछ वरीय अधिकारियों पर यहां के गोली बेचने का आरोप लगाया था. बहरहाल तत्कालीन आईजी के आदेश पर बनी कमिटी वर्षों से जांच में जुटी है.