ETV Bharat / state

समस्तीपुर: पश्चिम बंगाल पुलिस ने लूट का सामान किया बरामद, करीब 22 लाख है कीमत - पश्चिम बंगाल पुलिस

समस्तीपुर से पश्चिम बंगाल की पुलिस ने चोरी किये गये 22 लाख का सामान बरामद किया है. इस मामले में एक चालक को गिरफ्तार किया गया है.

samastipur
22 लाख का सामान बरामद
author img

By

Published : Sep 24, 2020, 3:35 PM IST

समस्तीपुर: दलसिंहसराय थाना क्षेत्र में पश्चिम बंगाल पुलिस की टीम ने बुधवार को एक दुकान में छुपाकर रखे लाखों रुपये मूल्य का सामान बरामद किया. स्थानीय थाने की पुलिस के सहयोग से थाना क्षेत्र के रामपुर जलालपुर गांव वार्ड 10 स्थित दुकान से कपड़ा बरामद किया गया.

गोदाम से सामान बरामद
इस मामले में पुलिस ने बतलाया की गांव के फुलकान्त चौधरी के गोदाम से सामान बरामद किया गया है. गोदाम को उसी गांव के जितेंद्र चौधरी ने बिस्किट का व्यापार करने के लिए लिया था.

उन्होंने बताया कि पश्चिम बंगाल के पोस्ता थाना में अंकित कांड संख्या 150/2020 के आलोक में एस आई राज कमल राय आईओ के नेतृत्व में एस आई कमल कुमार, पुलिस राजेश कुमार सिंह, गंगा प्रसाद यादव, धर्मेंद्र राम, इम्तियाज खां, साथ ही स्थानीय थाना के एस आई शशिभूषण कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल के साथ बरामद किया है.

पोस्ता थाने में मामला दर्ज
इस संदर्भ में पश्चिम बंगाल पुलिस आईओ राज कमल राय ने बताया कि मुंगीपा रोड वेज प्राइवेट लिमिटेड कोलकाता ट्रांसपोर्ट में सूरत से चलकर उक्त ट्रांसपोर्ट में कोलकाता आना था, जो नहीं आया. जिसको लेकर पश्चिम बंगाल के पोस्ता थाने में मामला दर्ज किया गया.

samastipur
22 लाख का सामान बरामद

चालक की तलाश जारी
इस आलोक में ट्रक की खोजबीन करने पर भागलपुर जिला के मधुसूदन पुर थाना क्षेत्र के बसन्तपुर टोल टैक्स के पास खाली ट्रक संख्या जे एच 10 बी 0948 पाया गया. वैज्ञानिक अनुसंधान के क्रम में ट्रक के दो चालक, जिसमें एक चालक पटना जिला के पंडारक थाना क्षेत्र के मंगलचक निवासी देवेन्द्र यादव के पुत्र रवि कुमार को गिरफ्तार किया गया और एक चालक मनीष कुमार अभी फरार चल रहा है. जिसकी तलाश जारी है.

189 पार्सल बैग बरामद
इसी क्रम में गत 18 सितम्बर को रामपुर जलालपुर गांव के एक गोदाम में रखे जाने की सूचना पर स्थानीय थाने की सहयोग से गोदाम को सील कर पुलिस सुरक्षा में लगाया गया था. जिसे मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट कोलकाता के आदेशानुसार अनुमंडल पदाधिकारी के निर्देश पर नियुक्त दंडाधिकारी सहकारिता पदाधिकारी चन्दन कुमार सिंह की उपस्थिति में गोदाम का सील तोड़कर चोरी के 189 पार्सल बैग बरामद किया गया है. जिसमें कपड़ा, जड़ी और अल्मुनियम का सामान का पार्सल बैग मिला है.

सामान की कीमत 20-22 लाख रुपये
इसकी कीमत लगभग 20-22 लाख रुपये की होगी. शेष चोरी के कॉपर, मोबाइल एसोसिरिज नहीं मिला है. उन्होंने कहा कि शेष समान शायद कहीं और रखा गया है. अग्रेत्तर कार्रवाई की जा रही है. वहीं मुंगीपा रोडवेज प्राइवेट लिमिटेड ट्रांसपोर्ट के मालिक मनोज अग्रवाल भी मौजूद रहे.

7 सितम्बर को रखा गया समान
गोदाम के मालिक फुलकान्त चौधरी ने बताया कि गांव के ही रामाशीष चौधरी के पुत्र जितेन्द्र चौधरी ने 28 अगस्त 2020 को बिस्किट का कारोबार करने के लिए किराये पर लिया था और गत 7 सितम्बर को समान यहां रखा गया था. पूछने पर उसने बताया था कि मेरे मालिक का सामान है जो दो-चार दिनों में चला जायेगा.

समस्तीपुर: दलसिंहसराय थाना क्षेत्र में पश्चिम बंगाल पुलिस की टीम ने बुधवार को एक दुकान में छुपाकर रखे लाखों रुपये मूल्य का सामान बरामद किया. स्थानीय थाने की पुलिस के सहयोग से थाना क्षेत्र के रामपुर जलालपुर गांव वार्ड 10 स्थित दुकान से कपड़ा बरामद किया गया.

गोदाम से सामान बरामद
इस मामले में पुलिस ने बतलाया की गांव के फुलकान्त चौधरी के गोदाम से सामान बरामद किया गया है. गोदाम को उसी गांव के जितेंद्र चौधरी ने बिस्किट का व्यापार करने के लिए लिया था.

उन्होंने बताया कि पश्चिम बंगाल के पोस्ता थाना में अंकित कांड संख्या 150/2020 के आलोक में एस आई राज कमल राय आईओ के नेतृत्व में एस आई कमल कुमार, पुलिस राजेश कुमार सिंह, गंगा प्रसाद यादव, धर्मेंद्र राम, इम्तियाज खां, साथ ही स्थानीय थाना के एस आई शशिभूषण कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल के साथ बरामद किया है.

पोस्ता थाने में मामला दर्ज
इस संदर्भ में पश्चिम बंगाल पुलिस आईओ राज कमल राय ने बताया कि मुंगीपा रोड वेज प्राइवेट लिमिटेड कोलकाता ट्रांसपोर्ट में सूरत से चलकर उक्त ट्रांसपोर्ट में कोलकाता आना था, जो नहीं आया. जिसको लेकर पश्चिम बंगाल के पोस्ता थाने में मामला दर्ज किया गया.

samastipur
22 लाख का सामान बरामद

चालक की तलाश जारी
इस आलोक में ट्रक की खोजबीन करने पर भागलपुर जिला के मधुसूदन पुर थाना क्षेत्र के बसन्तपुर टोल टैक्स के पास खाली ट्रक संख्या जे एच 10 बी 0948 पाया गया. वैज्ञानिक अनुसंधान के क्रम में ट्रक के दो चालक, जिसमें एक चालक पटना जिला के पंडारक थाना क्षेत्र के मंगलचक निवासी देवेन्द्र यादव के पुत्र रवि कुमार को गिरफ्तार किया गया और एक चालक मनीष कुमार अभी फरार चल रहा है. जिसकी तलाश जारी है.

189 पार्सल बैग बरामद
इसी क्रम में गत 18 सितम्बर को रामपुर जलालपुर गांव के एक गोदाम में रखे जाने की सूचना पर स्थानीय थाने की सहयोग से गोदाम को सील कर पुलिस सुरक्षा में लगाया गया था. जिसे मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट कोलकाता के आदेशानुसार अनुमंडल पदाधिकारी के निर्देश पर नियुक्त दंडाधिकारी सहकारिता पदाधिकारी चन्दन कुमार सिंह की उपस्थिति में गोदाम का सील तोड़कर चोरी के 189 पार्सल बैग बरामद किया गया है. जिसमें कपड़ा, जड़ी और अल्मुनियम का सामान का पार्सल बैग मिला है.

सामान की कीमत 20-22 लाख रुपये
इसकी कीमत लगभग 20-22 लाख रुपये की होगी. शेष चोरी के कॉपर, मोबाइल एसोसिरिज नहीं मिला है. उन्होंने कहा कि शेष समान शायद कहीं और रखा गया है. अग्रेत्तर कार्रवाई की जा रही है. वहीं मुंगीपा रोडवेज प्राइवेट लिमिटेड ट्रांसपोर्ट के मालिक मनोज अग्रवाल भी मौजूद रहे.

7 सितम्बर को रखा गया समान
गोदाम के मालिक फुलकान्त चौधरी ने बताया कि गांव के ही रामाशीष चौधरी के पुत्र जितेन्द्र चौधरी ने 28 अगस्त 2020 को बिस्किट का कारोबार करने के लिए किराये पर लिया था और गत 7 सितम्बर को समान यहां रखा गया था. पूछने पर उसने बताया था कि मेरे मालिक का सामान है जो दो-चार दिनों में चला जायेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.