समस्तीपुर: नए साल की शुरुआत के साथ ही (Weather Update Of Samastipur) तेज पछुआ हवा और कुहासा से मौसम का मिजाज पूरी तरह बदल गया है. कृषि मौसम विज्ञान केंद्र (Meteorological Center Pusa Forecast) पूसा के आकलन के अनुसार, अधिकतम तापमान सामान्य से करीब 8 डिग्री नीचे चला गया है. अधिकतम तापमान 10 डिग्री के करीब है.
ये भी पढ़ें- पटना में सोमवार से आठवीं तक के सभी स्कूल बंद
मौसम वैज्ञानिक डॉ एम सत्तार के अनुसार, अगले 5-6 दिनों तक कोल्ड डे के हालात बने रहेंगे. वहीं, पूर्वानुमान इस बात की भी है कि पश्चिमी विक्षोभ और पछुआ हवा के कारण पारा 6 डिग्री तक लुढक सकता है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, अधिक नमी व सामान्य से कम तापमान की वजह से जिले में मध्यम से घना कुहासा छा सकता है.
गौरतलब है कि नए साल के पहले दिन मौसम काफी सर्द रहा. शनिवार को प्रदेश का औसत अधिकतम तापमान 18 से 20 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा. अधिकतम तापमान में गिरावट के साथ-साथ लगभग 6 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही पछुआ हवाओं के कारण कनकनी अधिक महसूस की गई है.
ये भी पढ़ें- बिहार सरकार में जदयू कोटे के कई मंत्रियों से अमीर हैं उनकी पत्नियां
ये भी पढ़ें- नए साल में JDU के सभी विधायकों से मिले ललन सिंह, संगठन की मजबूती के लिए दिया टास्क
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP