समस्तीपुर: बिहार में बाढ़ का कहर जारी है. 12 जिले बाढ़ के चपेट में आ गये हैं. 25 लाख लोग इस बाढ़ से प्रभावित हैं. वहीं, समस्तीपुर जिले में भी बाढ़ ने दस्तक दे दी है. कल्याणपुर प्रखंड के कई पंचायतों में बागमती नदी का पानी घुस गया है. जिसके कारण स्थानीय लोग ऊंचे स्थानों पर शरण ले रहें हैं.
जिले के कल्याणपुर प्रखंड से बागमती नदी गुजरती है. इस नदी के जलस्तर में वृद्धि के कारण आस-पास के पंचायतो में पानी फैल गया है. कई गांवों का सड़क पानी में डूबने के कारण आवागमन बाधित हो गया है. लोग केले के थंब का नाव बनाकर किसी तरह से सुरक्षित स्थान की ओर जा रहे हैं. बाढ़ के दस्तक से पूरे इलाके में दहशत का महौल है. वहीं, प्रशासनिक स्तर पर राहत और बचाव के लिए किसी तरह की कोई व्यवस्था नहीं की गई है.
बाढ़ के खतरे से भय का माहौल
स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि बाढ़ के कारण लोगों में डर है. लोग पलायन करने लगे हैं. किसी सुरक्षित स्थान पर या ऊंचे बांध पर शरण ले रहे हैं. वहीं, बागमती नदी का पानी जिस तरह से बढ़ रहा है. लगता है कि जल्द ही पूरे इलाके में पानी फैल जायेगा. हमलोगों को सरकार की तरफ से किसी तरह की कोई सुविधा मुहैया नही कराई गई है. यहां हर साल बाढ़ आती है. लेकिन कोई मदद नहीं मिलती है.