समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर में वार्ड सदस्य पर कार्रवाई की गई है. जिले के कनोजर पंचायत के रहने वाले वार्ड सदस्य सुनील कुमार को चकमहेसि थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि सुनील कुमार और उनके सचिव ने वार्ड 6 में नल जल योजना के काम की शुरूआत की थी. काम की शुरुआत के समय ही उनके द्वारा 11 लाख रुपये की निकासी कर ली गई और काम पूरा नहीं किया गया. इस मामले को लेकर वहां के लोगों ने सभी अधिकारियों को आवेदन दिया था.
समस्तीपुर में वार्ड सदस्य गिरफ्तार : जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह के निर्देश पर कल्याणपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी के द्वारा इस योजना की जांच की गई. जांच के क्रम में योजना आधी अधूरी पाई गई. कई बार वार्ड सदस्य एवं सचिव को राशि जमा करने को लेकर निर्देशित किया गया था लेकिन राशि जमा नहीं हुई.
नल जल योजना में लाखों का घोटाला: इस मामले में प्रखंड विकास पदाधिकारी ने सचिव को प्राथमिक की दर्ज करने का निर्देश दिया. सचिव के द्वारा चकमहेसि थाने में राशि गबन करने को लेकर एक प्राथमिकी दर्ज कराई गई. चकमहेसी थाने की पुलिस ने कार्रवाई करते हुए वार्ड सदस्य के द्वारा बनाये गए सचिव को गिरफ्तार कर लिया था लेकिन वार्ड सदस्य सुनील कुमार फरार हो गया था.
11 लाख की हेराफेरी का आरोप : बता दें कि चकमहेसी थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर वार्ड सदस्य सुनील कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार वार्ड सदस्य के खिलाफ कागजी प्रक्रिया पूरा किए जाने के बाद कार्रवाई को लेकर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया है. चकमहेसि थानाध्यक्ष ने जानकारी देते हुए बताया कि "गिरफ्तार वार्ड सदस्य पर 11 लाख रुपया नल जल की राशि के गबन करने का आरोप है. इस मामले में वार्ड सदस्य को गिरफ्तार किया गया और को जेल भेजा गया है."
ये भी पढ़ें: खगड़िया में हथियार और गोली के साथ वार्ड सदस्य गिरफ्तार, पुलिस को देखकर भागने का कर रहा था प्रयास
ये भी पढ़ें: Samastipur Bank Scam: नकली सोना को असली बता करोड़ों रुपए का घपला, मास्टरमाइंड को तलाश रही पुलिस
ये भी पढ़ें: बिहार में गजब घोटाला : रेलवे का इंजीनियर 'नटवर लाल', बेच दिया ट्रेन का इंजन