समस्तीपुर: गांव की सरकार चुनने को लेकर चुनावी शोर शुरू हो चुका है. समस्तीपुर (Samastipur), ताजपुर और पूसा ब्लॉक में दूसरे चरण में वोटिंग होनी है. इसको लेकर जनप्रतिनिधि जनता का नब्ज टटोलने में लग गए हैं. वहीं मतदाता भी अपना मन स्थानीय समस्या और चेहरे को देखकर बना रहे हैं. जिले के आदर्श ग्राम कुबौलीराम में इस पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) से जुड़ी जमीनी हकीकत थोड़ी अलग है. जनता चाह रही है कि हमारे बीच से ही कोई जनप्रतिनिधि बने. क्योंकि जिसे भी वोट दिया, वे फिर लौटकर नहीं आया.
यह भी पढ़ें- औरंगाबाद में मतदान के दौरान हिंसक झड़प, 7 राउंड फायरिंग, DM-SP कर रहे कैंप
जिले के पूसा प्रखंड का कुबौलीराम गांव कहने को जरूर गांव है, लेकिन यहां रहने वाले लोगों की खास सोच और जागरुकता के कारण यह जिले के आदर्श गांव में शामिल है. यही नहीं पीएम मोदी की खास योजना 'सांसद आदर्श ग्राम योजना' के तहत तत्कालीन सांसद रामचंद्र पासवान ने इसी गांव को गोद लिया था.
बहरहाल, पंचायत चुनाव की बजी डुगडुगी के साथ ही इस गांव में भी चुनावी सरगर्मी काफी तेज हो गयी है. जनप्रतिनिधि जनता के द्वार पर दस्तक देने लगे हैं. गांव के विकास का वादा भी कर रहे हैं. वैसे अगर यहां की जमीनी हकीकत को देखें तो मतदान में हमेशा जागरूक यहां की जनता स्थानीय समस्याओं के साथ-साथ स्थानीय चेहरे पर ज्यादा जोर दे रही है.
इस पंचायत के लोगों का मानना है कि जनप्रतिनिधि उनके ही बीच का हो. इससे गांव का विकास बेहतर होगा. वहीं इस गांव की सरकार में खास व मजबूत पद जिला परिषद सीट को लेकर भी सभी वर्गों ने मिलकर यहीं के एक उम्मीदवार कर्मवीर को इस चुनावी मैदान में उतारा है. जो शिक्षित और सामाजिक सरोकार से जुड़े हैं.
'स्थानीय लोग जिन समस्याओं से रूबरू हुए हैं, अगर मौका मिला तो उसके लिए मजबूती से काम करूंगा. प्रचार के साथ-साथ जनता से जुड़ी विभिन्न योजना और कोविड बचाव को लेकर भी लोगों को जागरूक कर रहा हूं. आने वाले दिनों में समस्याओं को दूर करने के लिए बेहतर काम करना है.' - कर्मवीर, उम्मीदवार, जिला परिषद
बहरहाल, इस चुनावी दंगल में हर कोई अपना दांव चल रहा है. लेकिन कुबौलीराम में इस पंचायत चुनाव को लेकर मतदाताओं का मन अपने आप में अलग है. जरूरी है कि गांव की सरकार चुनने के वक्त आम मतदाता अपने जनप्रतिनिधि को लेकर गंभीर रहें. दरअसल, एक अच्छा जनप्रतिनिधि ही गांव और वहां रहने वाले लोगों के विकास में सहायक भूमिका का निर्वाह कर सकता है
यह भी पढ़ें- Panchayat Election 2021: गया में मतदाताओं की लगी लंबी कतार, 2 बूथों पर EVM हुआ खराब