समस्तीपुरः बिहार के समस्तीपुर जिले में एक शिक्षक का अनोखे ढंग से पढ़ाते हुए वीडियो वायरल हुआ है. इस वीडियो में टीचर बच्चों को गाना गाकर पढ़ाते नजर आ रहे हैं. अनोखे तरीके से पढ़ाई कराने को लेकर ये पहले भी कई बार सुर्खियों में आ चुके हैं. इस बार वो बिहार की चौहद्दी को गाने के जरिए समझाते हुए नजर आ रहे हैं. शिक्षक के पढ़ाने का ये तरीका पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है.
ये भी पढ़ेंः इस स्कूल में बच्चों से मास्टरजी करवाते हैं शौचालय की सफाई, VIDEO हो रहा वायरल
टीचर ने गीत गाकर बिहार की चौहद्दी बताईः ये वीडियो हसनपुर थाना क्षेत्र के कन्या मध्य विद्यालय मालदह के शिक्षक बैजनाथ रजक का है. जो अनोखे तरीके से पढ़ाई कराने के लिए पहचाने जाते हैं. अपने पढ़ाने की कला को लेकर ये पहले भी कई बार सुर्खियों में आ चुके हैं. इस बार वायरल वीडियो के माध्यम से फिर सुर्खियां बटोर रहे हैं. शिक्षक बैजनाथ रजक इस बार बच्चों को गीत के माध्यम से बिहार की चौहद्दी के बारे में जानकारी दे रहे हैं. साथ ही बिहार से सटे राज्यों में क्या-क्या विशेषताएं हैं, उसके बारे में गीत के माध्यम से बच्चों को बता रहे हैं.
ये भी पढ़ें: वाकई में धुआं-धुआं कर दिया.. देखिए किस तरह बिहार में रायफल से शादी में मचाया 'गर्दा'
स्कूली बच्चों में भी खुशी का माहौलः वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि बिहार की चौहद्दी का नाम लिखकर वो क्लास की बच्चियों को चारों तरफ खड़े किए हुए हैं. उसके बाद गीत के माध्यम से राज्य में क्या क्या खास है, उसके बारे में जानकारी दे रहे हैं. अनोखे तरीके से पढ़ाए जाने वाले शिक्षक का गीत सुनकर बच्चे भी जोर-जोर से ताली बजा रहे हैं और काफी खुश दिख रहे हैं. अनोखे तरीके से पढ़ाई कराने को लेकर जहां ये टीचर चर्चा का विषय बने हुए हैं, वहीं पढ़ने वाले स्कूली बच्चों में भी खुशी का माहौल देखा जा रहा है.