समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर से जमीन विवाद का वीडियो (Viral Video of Land Dispute in Samastipur) सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि जमीन विवाद को लेकर जमकर मारपीट हुई, जिसका किसी ने मोबाइल से वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है. वायरल वीडियो को लेकर सदर डीएसपी सेहवान हबीब फाखरी ने बताया कि फिलहाल वीडियो की जांच की जा रही है, जल्द ही मामले में कार्रवाई की जाएगी.
पढ़ें- जमीन विवाद में नगर परिषद के निवर्तमान सभापति ने महिला को मारा थप्पड़, VIDEO वायरल
कहां का है ये Viral Video: मारपीट का यह वीडियो खानपुर प्रखंड के जहांगीरपुर पंचायत का बताया जा रहा है. वीडियो के विषय में बताया जा रहा है कि पंचायत के रहने वाले अनवारुल के परिजन ने मस्जिद बनाने के लिए 16 धुर जमीन दी थी. हालांकि उस जमीन को दबंगों ने जबरन कब्जा कर लिया. जब अनवारुल के परिजनों ने इसका विरोध किया तो उसी पर जमकर मारपीट हो गई. इस वीडियो में सैकड़ों की संख्या में लोग हाथ में लाठी लेकर एक दूसरे पर बरसते दिख रहे हैं. वहीं बचाने वाले कम नजर आ रहे हैं. मारपीट करने वालों में छोटे-छोटे बच्चे भी एक दूसरे पर लाठी बरसाते नजर आ रहे हैं.
पुलिस कर रही है कार्रवाई: वायरल वीडियो के मामले में सदर डीएसपी सेहवान हबीब फाखरी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस मामले कि उन्हें जानकारी मिली है. वायरल वीडियो की जांच कराई जा रही है, इसके बाद जल्द ही इस मामले में कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल स्थिति को देखते हुए वहां पुलिस की तैनाती की गई है. घटनास्थल पर पुलिस को भेज मामले की जांच की जा रही है. इस मामले में जो भी दोषी होंगे उन पर कार्रवाई की जाएगी.
"इस मामले कि जानकारी मिली है. वायरल वीडियो की जांच कराई जा रही है, इसके बाद जल्द ही इस मामले में कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल स्थिति को देखते हुए वहां पुलिस की तैनाती की गई है. घटनास्थल पर पुलिस को भेज मामले की जांच की जा रही है. इस मामले में जो भी दोषी होंगे उन पर कार्रवाई की जाएगी."-सेहवान हबीब फाखरी, सदर डीएसपी