समस्तीपुर: दिव्यांगजन सशक्तिकरण निदेशालय के निदेशक के निर्देश पर समाज कल्याण विभाग और स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव के संयुक्त आदेशानुसार बीते सोमवार को ताजपुर प्रखंड मुख्यालय परिसर में दिव्यांगजनों का प्रमाण-पत्र सत्यापन एवं यूडीआईडी कार्ड बनाने हेतु विशेष शिविर का आयोजन किया गया. जानकारी देते हुए सहायक समाहर्ता सह प्रखंड विकास पदाधिकारी ताजपुर विक्रम विरकर ने बताया कि दिव्यांगजनों का अब केवल ऑनलाइन प्रमाण पत्र बनाया जाएगा.
ये भी पढ़ें- बिहार बजट 2021: दो लाख 18 हजार 303 करोड़ रुपए का बजट पेश
ऑफलाइन नहीं बनेंगे प्रमाण पत्र
दिव्यांगता प्रमाण पत्र (यूडीआईडी) या डुप्लिकेट प्रमाण पत्र ऑफलाइन नहीं बनाए जाएंगे. इसके लिए सभी पुराने दिव्यांगता प्रमाणपत्रों का सत्यापन किया जा रहा है. 22 फरवरी के शिविर में लगभग 11 सौ पुराने दिव्यांगता प्रमाणपत्र एवं यूडीआईडी कार्ड बनाने हेतु सत्यापन सुनिश्चित किया गया.
कई लोग मौके पर रहे उपस्थित
मौके पर पीएचसी प्रभारी डॉ. सोनेलाल राय, डॉ. वीडी सिंह, डॉ. श्रवण कुमार, स्वास्थ्य प्रशिक्षक राम प्रकाश सिंह, बीएचएम अंजनी नंदन, सामाजिक सुरक्षा कोषांग रविन्द्र कुमार, बुनियाद केंद्र के तकनीकी विशेषज्ञ धर्मवीर कुमार आदि मौजूद थे.