समस्तीपुरः कोरोना वायरस से बचाव को लेकर जिला प्रशासन सभी कोशिशें कर रही है, लेकिन जिले के पुलिस जवान ही उनके प्रयासों पर बट्टा लगाते नजर आ रहा है. ऐसी ही तस्वीर कल्याणपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत जटमलपुर घाट के पास देखने को मिली. जहां समस्तीपुर-दरभंगा सीमा को सील किया गया है.
बेरोक-टोक वाहनों का परिचालन जारी
दरअसल, जटमलपुर घाट के पास दोनों जिले की सीमा को सील किया गया है, फिर भी यहां गाड़ियों की आवाजाही धड़ल्ले से हो रही है. मौके से पुलिसकर्मी गायब दिखे. जिससे सीमा पर वाहनों का परिचालन बेरोक-टोक जारी है.
![समस्तीपुर](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/br-sam-kalyanpur-02_03052020140643_0305f_1588495003_132.jpg)
लोगों में संक्रमण की आशंका
स्थानीय लोगों ने बयाता कि सदर एसडीओ और एसडीपीओ ने दरभंगा जिले से आने वाले वाहनों पर पूरी तरह रोक लगाने का कहा है. लेकिन यहां तैनात पुलिस बल गायब रहते हैं. दोनों तरफ से गाड़ियाों का आना-जाना जारी है. उन्होंने कहा कि सड़कों पर हो रहे इस तरह वाहनों का परिचालन संक्रमण को लेकर आशंकित करता है.