समस्तीपुर: जिले में पुलिस अधीक्षक योगेंद्र कुमार की ओर से गोलंबर चौराहा पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. जहां वाहन चालकों से कागजात के बारे में जानकारी लेते हुए पुलिस ने कई वाहनों के चालान काटे. इसके अलावा पुलिस ने वाहन चालकों को जागरूक करने के लिए पैंपलेट भी बांटे.
नियम नहीं मानने पर लगेगा जुर्माना
ये वाहन चेकिंग अभियान नए ट्रैफिक नियम को लेकर चलाया गया है. इस दौरान पुलिस अधीक्षक के अलावा नगर थाना प्रभारी अपने दल बल के वहां मौजूद रहे. पुलिस अधीक्षक योगेंद्र कुमार ने सभी वाहन चालकों को जागरूक करते हुए बताया कि यदि वे नए ट्रैफिक नियम का फॉलो नहीं करते हैं, तो उन्हें भारी भरकम जुर्माना अदा करना पड़ेगा.
3 दिन में काटे एक लाख रुपये के चालान
बता दें कि वाहन चेकिंग अभियान से पुलिस को 3 दिन में डेढ़ लाख रुपये की राजस्व की प्राप्ति हुई है. वहीं, पुलिस ने कई बदमाशों को भी गिरफ्तार किया है. पुलिस का मानना है कि इस तरह के अभियान चलते रहने चाहिए, जिससे लोगों को नए ट्रैफिक नियमों की जानकारी मिलती रहेगी.