समस्तीपुर: अपराधी की तलाश में बिहार के समस्तीपुर में यूपी पुलिस ने दबिश दी है. मोहिउद्दीननगर थाना क्षेत्र के आनंदगोलवा गांव में यूपी पुलिस ने जिला पुलिस की मदद से अपराधी के घर पर पहुंचकर इश्तेहार चस्पा किया और वहां मौजूद लोगों को आगाह किया कि जल्द से जल्द अपराधी सरेंडर कर दे, नहीं तो अपने भाइयों की तरह अंजाम भुगतना होगा. पुलिस के अनुसार इस गैंग के दो भाई पहले ही एनकाउंटर में मारे जा चुके हैं.
ये भी पढ़ें- Vaishali News: डकैती की योजना बना रहे थे दो अपराधी, पुलिस ने हथियार और गोलियों के साथ दबोचा
तीसरे भाई को ढूंढने पहुंची यूपी पुलिस: शहर के थाना क्षेत्र अंतर्गत आनंदगोलवा गांव निवासी ललन सिंह (पिता शिव शंकर सिंह) की तलाश करने यूपी पुलिस की टीम पहुंची. गांव में जाकर पुलिस ने घर के पास मोस्ट वांटेड अपराधी को फरार घोषित करते हुए घर के बाहर सरेंडर करने के लिए इश्तेहार चिपकाया है. जानकारी मिली है कि इस गांव के ब्रदर्स गैंग में शामिल रजनीश कुमार सिंह उर्फ बऊआ, मनीष सिंह और ललन सिंह के खिलाफ लूट व हत्या के कई मामले राजधानी पटना समेत पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश के विभिन्न थानों में दर्ज है. बताया जाता है कि तीसरा भाई हथियार रखने का काफी शौकीन रहा है. इन सभी अपराधी भाइयों के खिलाफ पुलिस से हथियार लूटने के भी कई मामले दर्ज हैं.
फरार हो चुका है अपराधी: बताया जाता है कि पिछले साल नवंबर में वाराणसी में पुलिस एनकाउंटर में मनीष सिंह और रजनीश सिंह मारा गया था. जबकि तीसरा भाई ललन सिंह इस दौरान पुलिस की पकड़ से फरार हो गया. इस दौरान मोहिउद्दीन नगर पुलिस भी मौजूद रही. गौरतलब है कि मृतक दोनों अपराधी वह फरार तीसरे को तत्कालीन एसएसपी मनु महाराज ने पटना के बाढ़ में हुई बैंक रॉबरी और गार्ड, चालक की हत्या मामले मे गिरफ्तार किया था. वही कोर्ट में पेशी के दौरान यह बाढ़ कोर्ट हाजत से फरार हो गया था. जिसके बाद पटना पुलिस के भी रडार पर इसे रखा गया था.