समस्तीपुर: कोरोना महामारी के संकट (Corona pandemic crisis) से आम लोगों का जीवन संकट से घिर गया है. इसी बीच बेजुबान जानवर एक अज्ञात बीमारी (unknown disease in Animals in Samastipur) के शिकार हो रहे हैं. एक के बाद एक समस्तीपुर जिले के कई ब्लॉकों में इससे अब तक सैंकड़ों पशुओं की मौत हो चुकी है. दरअसल, पशुओं के पैर व मुंह में यह बीमारी फैल रही है. इस बीमारी से ग्रसित पशुओं को पहले उठने में दिक्कत होती है. उसके बाद में मुंह का पाझ पूरी तरह बंद हो जाता है. इससे कुछ ही दिनों के बाद इन पशुओं की मौत हो जा रही.
ये भी पढ़ें: समस्तीपुर फ्लिपकार्ट लूट केस का पर्दाफाश, पुलिस ने 4 आरोपियों को किया गिरफ्तार
प्रभावित पशुओं को खुरपका-मुंहपका जैसे लक्षण देखते हुए सम्बंधित दवाएं दी जा रही हैं. इसके बावजूद पशुओं की दो-तीन दिनों में मौत हो रही है. वहीं, बेजुबानों पर इस अज्ञात बीमारी के कहर को देखते हुए पशुपालन विभाग की टीम भी जांच में जुटी है. जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ. समीर कुमार सिंह के अनुसार जिले के ब्लॉक में फैल रही इस बीमारी से प्रभावित पशुओं की मॉनिटरिंग की जा रही है. इनका सैंपल जांच के लिए भेजा गया है.
उन्होंने कहा कि जांच रिपोर्ट आने के बाद ही बीमारी के बारे में सही जानकारी मिल सकेगी. वैसे पशुपालकों को साफ-सफाई को लेकर कई तरह की खास हिदायतें दी गयी हैं. गौरतलब है कि इस अज्ञात बीमारी से पशुओं की लगातार मौत हो रही. यह पशुपालकों पर कहर बनकर टूट रहा है. बताया जाता है कि एक-एक पशुपालक के कई पशुओं की मौत हो गयी है. इससे उनकी रोजीरोटी का जरिया छिन गया है.
ये भी पढ़ें: कोरोना को लेकर मास्क चेकिंग अभियान में 5वें नंबर पर समस्तीपुर जिला, राजधानी पटना को छोड़ा पीछे
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP