समस्तीपुर: जिले के शिवाजीनगर प्रखंड अंतर्गत परशुराम चौक के पास जगदंबा चिमनी पर 25 मई को लूटपाट की घटना हुई. जिसमें पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं होते देख ईंट निर्माता संघ के लोगों ने बैठक की. इस बैठक में इस लूट के मामले पर जल्द से जल्द कार्रवाई की जाए इसकी मांग की गई.
ईट उद्योग के संचालक और खानपुर प्रखंड के पूर्व प्रमुख हेमंत सिंह ने बताया कि अपराधियों ने बीते दिनों चिमनी पर से 3 लाख 25 हजार रुपये की लूट की घटना को अंजाम दिया था. साथ ही अपराधियों ने ईंट भट्ठे पर मौजूद जेसीबी और ट्रैक्टर सहित अन्य चीजों को काफी नुकसान पहुंचाया था. साथ ही वहां पर मौजूद लोगों को जान से मारने की धमकी भी दी गई. इस मामले को लेकर थाने में आवेदन दिया लेकिन कई दिन बीत गए कोई कार्रवाई नहीं हुई. किसी की भी गिरफ्तारी नहीं की गई है.
![union meeting regarding robbery case from the operator of brick kiln in samastipur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-sam-01-chimni-shangh-ki-bethak-adhikari-ko-diya-abedan-bhc10098_10062020205335_1006f_1591802615_602.jpg)
जानमाल की सुरक्षा को लेकर पुलिस को ज्ञापन देने का निर्णय
बताया जा रहा है कि ईट भट्टा संचालक की ओर से हथौड़ी थाना क्षेत्र में नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होते देख संघ के लोगों को इसकी सूचना दी गई. सूचना के बाद संघ के सदस्यों ने पदाधिकारियों की उपस्थिति में बैठक की. वहीं, शिवाजीनगर प्रखंड के चिमनी मालिकों के जानमाल की सुरक्षा को लेकर पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देने का निर्णय लिया गया.
![union meeting regarding robbery case from the operator of brick kiln in samastipur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-sam-01-chimni-shangh-ki-bethak-adhikari-ko-diya-abedan-bhc10098_10062020205335_1006f_1591802615_180.jpg)
जल्दी से कार्रवाई नहीं किए जाने पर प्रदर्शन की चेतावनी
जिले में लगातार आपराधिक घटनाएं बढ़ती जा रही है. ईंट भट्ठा पर हुए अपराधिक घटना से चिमनी के मालिक सहम गए हैं. सहमे चिमनी मालिकों ने जल्द से जल्द कर्रवाई नहीं करने पर उग्र प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है.