ETV Bharat / state

Samastipur double murder: दो युवक की गोली मारकर हत्या, घटनास्थल से शराब की बोतलें मिली - समस्तीपुर में हत्या

बिहार के समस्तीपुर में हत्या का मामला सामने आया है. दो युवक को गोली मारकर हत्या कर दी गई है. पुलिस ने घटनास्थल से शराब की बोतले बरामद की है. मृतक में एक युवक कुछ दिन पहले हीं जेल से बाहर आया है. दोनों को अलग-अलग बुलाकर घटना को अंजाम दिया गया है. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Feb 26, 2023, 6:40 PM IST

Updated : Feb 26, 2023, 6:45 PM IST

समस्तीपुरः बिहार के समस्तीपुर में दो युवक की गोली मारकर हत्या (Murder In Samastipur) कर दी गई है. घटना जिले के मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के मोरवा की बताई जा रही है. दो युवक को अलग-अलग बुलाकर घटना को अंजाम दिया गया है. गोली मारकर हत्या की सूचना से इलाके में सनसनी फैल गई है. मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. मृतक की पहचान मोरवा राइटोल के अखिलानंद शर्मा के पुत्र अनमोल शर्मा और मोरवा राइटर गाजी के रजनीश कुमार मिश्रा का पुत्र शुभम मिश्रा के रूप में हुई है.

यह भी पढ़ेंः Bihar Bomb Blast: गया में बम डिफ्यूज करने के दौरान धमाका, दारोगा समेत 5 जवान जख्मी

दो युवक की गोली मारकर हत्याः मोरवा राइटोल के रहने वाले अखिलानंद शर्मा के पुत्र अनमोल शर्मा को गोली मारने की सूचना मिली तो पुलिस ने जख्मी हालत में अनमोल शर्मा को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. दूसरी ओर मोरवा राइटर गाजी के पास रजनीश कुमार मिश्रा के पुत्र शुभम मिश्रा की मौत हो गई है. मुसरीघरारी थाने की पुलिस शुभम मिश्रा के शव को अपने कब्जे में ले लिया है. घटना के बारे में अभी कुछ भी जानकारी नहीं दी जा रही है.

घटनास्थल से शराब की बोतलें बरामदः घटना के बारे में बताया जा रहा है कि दोनों को अलग-अलग जगहों पर बुलाकर गोली मारकर हत्या कर दी गई है. हालांकि घटनास्थल से पुलिस को शराब की बोतलें भी बरामद हुई है. इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. हजारों की संख्या में लोग घटनास्थल पर पहुंचे हुए हैं. सूत्रों के हवाले से पता चला है कि कोई पुरानी विवाद में घटना को अंजाम दिया गया है. क्योंकि शुभम मिश्रा कुछ दिन पूर्व ही जेल से छूट कर आया था. हलांकि इस मामले में पुलिस कुछ भी कहने से बच रही है.

गैंगवार में हत्या की चर्चाः मुसरीघरारी थाने की पुलिस भी घटना की सूचना पर छानबीन में जुट गई है. इस मामले में सदर डीएसपी सेहवान हबीब फाखरी ने बताया कि घटना की सूचना उन्हें मिली है. घटनास्थल पर जा रहे हैं. फिलहाल एक युवक अनमोल कुमार का शव सदर अस्पताल के आपातकालीन वार्ड में रखा हुआ है. दोनों युवक की हत्या के बाद से घर में कोहराम मचा हुआ है. गांव के लोगों में आक्रोश बढ़ गया है. यह भी चर्चा है कि इस घटना को अंजाम गैंगवार में दिया गया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

"घटना की सूचना मिली है. घटनास्थल पर पुलिस पहुंची है, खुद भी पहुंच रहे हैं. दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. हत्या के कारण का पता नहीं चल पाया है. परिजनों से पूछताछ की जा रही है. उचित कार्रवाई होगी." -सेहवान हबीब फाखरी, सदर डीएसपी

समस्तीपुरः बिहार के समस्तीपुर में दो युवक की गोली मारकर हत्या (Murder In Samastipur) कर दी गई है. घटना जिले के मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के मोरवा की बताई जा रही है. दो युवक को अलग-अलग बुलाकर घटना को अंजाम दिया गया है. गोली मारकर हत्या की सूचना से इलाके में सनसनी फैल गई है. मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. मृतक की पहचान मोरवा राइटोल के अखिलानंद शर्मा के पुत्र अनमोल शर्मा और मोरवा राइटर गाजी के रजनीश कुमार मिश्रा का पुत्र शुभम मिश्रा के रूप में हुई है.

यह भी पढ़ेंः Bihar Bomb Blast: गया में बम डिफ्यूज करने के दौरान धमाका, दारोगा समेत 5 जवान जख्मी

दो युवक की गोली मारकर हत्याः मोरवा राइटोल के रहने वाले अखिलानंद शर्मा के पुत्र अनमोल शर्मा को गोली मारने की सूचना मिली तो पुलिस ने जख्मी हालत में अनमोल शर्मा को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. दूसरी ओर मोरवा राइटर गाजी के पास रजनीश कुमार मिश्रा के पुत्र शुभम मिश्रा की मौत हो गई है. मुसरीघरारी थाने की पुलिस शुभम मिश्रा के शव को अपने कब्जे में ले लिया है. घटना के बारे में अभी कुछ भी जानकारी नहीं दी जा रही है.

घटनास्थल से शराब की बोतलें बरामदः घटना के बारे में बताया जा रहा है कि दोनों को अलग-अलग जगहों पर बुलाकर गोली मारकर हत्या कर दी गई है. हालांकि घटनास्थल से पुलिस को शराब की बोतलें भी बरामद हुई है. इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. हजारों की संख्या में लोग घटनास्थल पर पहुंचे हुए हैं. सूत्रों के हवाले से पता चला है कि कोई पुरानी विवाद में घटना को अंजाम दिया गया है. क्योंकि शुभम मिश्रा कुछ दिन पूर्व ही जेल से छूट कर आया था. हलांकि इस मामले में पुलिस कुछ भी कहने से बच रही है.

गैंगवार में हत्या की चर्चाः मुसरीघरारी थाने की पुलिस भी घटना की सूचना पर छानबीन में जुट गई है. इस मामले में सदर डीएसपी सेहवान हबीब फाखरी ने बताया कि घटना की सूचना उन्हें मिली है. घटनास्थल पर जा रहे हैं. फिलहाल एक युवक अनमोल कुमार का शव सदर अस्पताल के आपातकालीन वार्ड में रखा हुआ है. दोनों युवक की हत्या के बाद से घर में कोहराम मचा हुआ है. गांव के लोगों में आक्रोश बढ़ गया है. यह भी चर्चा है कि इस घटना को अंजाम गैंगवार में दिया गया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

"घटना की सूचना मिली है. घटनास्थल पर पुलिस पहुंची है, खुद भी पहुंच रहे हैं. दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. हत्या के कारण का पता नहीं चल पाया है. परिजनों से पूछताछ की जा रही है. उचित कार्रवाई होगी." -सेहवान हबीब फाखरी, सदर डीएसपी

Last Updated : Feb 26, 2023, 6:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.