ETV Bharat / state

कोरोना पॉजिटिव को लेकर अलर्ट पर जिला प्रशासन, दो निजी अस्पताल आइसोलेशन केंद्र में तब्दील

समस्तीपुर स्थित जगदीश सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल आदर्श नगर और वैष्णवी मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल मोहनपुर को आइसोलेशन केंद्र बनाया गया है. यहां, जिले के कोरोना पॉजिटिव मरीज को आइसोलेशन सेंटर में रखा जाएगा. इसके अलावा दो केंद्र कोरोना जांच और क्वॉरेंटाइन के लिए बनाया गया है.

samastipur
समस्तीपुर जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर
author img

By

Published : Apr 30, 2020, 6:49 PM IST

समस्तीपुर: कोरोना संक्रमण को लेकर जहां जिला प्रशासन सतर्क और सजग है. वहीं, आसपास के जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद जिला प्रशासन अलर्ट मोड आ गया है. प्रशासन ने इससे निपटने के लिए पूरी तैयारी कर ली है. कोरोना पॉजिटिव मरीज रखने के लिए शहर के दो निजी नर्सिंग होम का चयन किया गया है. जिसे, आइसोलेशन सेंटर बनाते हुए सेनेटाइज करवाया गया है.

जिला प्रशासन ने शहर के दो निजी नर्सिंग होम को आइसोलेशन सेंटर के रूप में चिन्हित किया है. जगदीश सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल आदर्श नगर और वैष्णवी मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल मोहनपुर को आइसोलेशन केंद्र बनाया गया है. जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने दोनों केंद्रों का निरीक्षण कर प्रबंधन और हॉस्पिटल में तैनात डॉक्टरों से बातचीत की. इस दौरान डीएम ने सेनेटाइजिंग कराने का निर्देश दिया.

samastipur
समस्तीपुर काजगदीश सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल

डीएम ने दो केंद्रों का किया निरीक्षण

जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने बताया कि आसपास के जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल रहे हैं. इसेे देख जिला प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है. जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने पर दोनों सेंटर में रखा जाएगा. जहां, डॉक्टरों की टीम नियमित जांच करेगी. वहीं दूसरी तरफ डीएम ने डीएवी पब्लिक स्कूल और अंबेडकर आवासीय उच्च विद्यालय रुदौली का भी निरीक्षण किया है. डीएम ने इसे कोरोना टेस्टिंग केंद्र और क्वॉरेंटाइन केंद्र के रुप में तैयार रखने का निर्देश दिया.

समस्तीपुर: कोरोना संक्रमण को लेकर जहां जिला प्रशासन सतर्क और सजग है. वहीं, आसपास के जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद जिला प्रशासन अलर्ट मोड आ गया है. प्रशासन ने इससे निपटने के लिए पूरी तैयारी कर ली है. कोरोना पॉजिटिव मरीज रखने के लिए शहर के दो निजी नर्सिंग होम का चयन किया गया है. जिसे, आइसोलेशन सेंटर बनाते हुए सेनेटाइज करवाया गया है.

जिला प्रशासन ने शहर के दो निजी नर्सिंग होम को आइसोलेशन सेंटर के रूप में चिन्हित किया है. जगदीश सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल आदर्श नगर और वैष्णवी मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल मोहनपुर को आइसोलेशन केंद्र बनाया गया है. जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने दोनों केंद्रों का निरीक्षण कर प्रबंधन और हॉस्पिटल में तैनात डॉक्टरों से बातचीत की. इस दौरान डीएम ने सेनेटाइजिंग कराने का निर्देश दिया.

samastipur
समस्तीपुर काजगदीश सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल

डीएम ने दो केंद्रों का किया निरीक्षण

जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने बताया कि आसपास के जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल रहे हैं. इसेे देख जिला प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है. जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने पर दोनों सेंटर में रखा जाएगा. जहां, डॉक्टरों की टीम नियमित जांच करेगी. वहीं दूसरी तरफ डीएम ने डीएवी पब्लिक स्कूल और अंबेडकर आवासीय उच्च विद्यालय रुदौली का भी निरीक्षण किया है. डीएम ने इसे कोरोना टेस्टिंग केंद्र और क्वॉरेंटाइन केंद्र के रुप में तैयार रखने का निर्देश दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.